Kane Williamson 19000 International runs: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी कर रही है और 20 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 100 से ज्यादा रन बना चुकी है। विल यंग 21 रन बनाकर जल्दी ही आउट हो गए थे लेकिन इसके बाद रचिन रवींद्र को केन विलियमसन का साथ मिला। विलियमसन खबर लिखे जाने तक 31 रन बना चुके थे और अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि भी कर ली। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 19000 रन पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले पहले कीवी बल्लेबाज हैं।
केन विलियमसन ने पूरे किए 19000 इंटरनेशनल रन
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी मैच से पहले केन विलियमसन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 18973 रन दर्ज थे और उन्हें 19 हजार के आंकड़े को पूरा करने के लिए सिर्फ 27 रनों की दरकार थी, जो इस दाएं हाथ का बल्लेबाज ने आसानी के साथ पूरे कर लिए। विलियमसन ने अपने इंटरनेशनल करियर के 370वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। अब तक वह अपने करियर में 47 शतक और 102 अर्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने पिछले कुछ सालों में खुद को न्यूजीलैंड के सबसे अच्छे बल्लेबाज के रूप में साबित किया है।
अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट पर नजर डाली जाए तो केन विलियमसन 16वें खिलाड़ी हैं, जिनके नाम 19000 या उससे ज्यादा रन दर्ज हैं। उन्होंने डेविड वॉर्नर को इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है। वॉर्नर के नाम 383 मैचों में 18995 रन दर्ज हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में बने न्यूजीलैंड के सबसे सफल बल्लेबाज
केन विलियमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी पारी के दौरान एक और खास उपलब्धि भी अपने नाम की। अब वह न्यूजीलैंड के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विलियमसन ने स्टीफन फ्लेमिंग को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 441 रन दर्ज हैं। विलियमसन के अब चैंपियंस ट्रॉफी में 450 से ज्यादा रन हो गए हैं।