न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को कप्तान केन विलियमसन (78*) के अर्धशतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी लंच के कुछ देर के बाद 308 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में स्टंप्स तक न्यूजीलैंड ने 55 ओवर में 3 विकेट खोकर 177 रन बना लिए हैं। विलियमसन के साथ नाईटवाचमैन जीतन पटेल 9 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। न्यूजीलैंड की टीम फ़िलहाल दक्षिण अफ्रीका के स्कोर से 131 रन पीछे है, जबकि उसके 7 विकेट शेष हैं। ड्यूनेडिन में खेले जा रहे टेस्ट के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पारी 229/4 से आगे बढ़ाई। शतकवीर डीन एल्गर अपने स्कोर में कुल 12 रन और जोड़ सके और वेगनर की गेंद पर विकेटकीपर वॉटलिंग को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। वहीं टेम्बा बावुमा ने अपने करियर का पांचवां अर्धशतक पूरा किया। 164 गेंदों में 10 चौको की मदद से 64 रन बनाने वाले बावुमा की पारी का अंत बोल्ट ने किया। क्विंटन डी कॉक (10) को जीतन पटेल ने वेगनर के हाथों कैच आउट कराया। वर्नोन फिलैंडर (21) को बोल्ट ने क्लीन बोल्ड किया। वह आउट होने वाले आखिरी अफ्रीकी बल्लेबाज रहे। न्यूजीलैंड की तरफ से बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया। ट्रेंट बोल्ट ने चार जबकि नील वेगनर ने तीन विकेट लिए। ऑफ़स्पिनर जीतन पटेल को दो और जेम्स नीषम को एक विकेट मिला। यह भी पढ़ें : पहले टेस्ट में डीन एल्गर के शतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में मजबूत स्कोर की ओर इसके बाद न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। फिलैंडर ने टॉम लैथम (10) को विकेटकीपर कॉक के हाथों की शोभा बनाकर दक्षिण अफ्रीका को पहली सफलता दिलाई। फिर जीत रावल (52) और कप्तान केन विलियमसन (78*) ने दूसरे विकेट के लिए 102 रन की शतकीय साझेदारी करके न्यूजीलैंड की दमदार वापसी कराई। दोनों ने प्रोटीज गेंदबाजों की जमकर खबर ली। रावल ने अपने करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया। उन्हें केशव महाराज ने एल्गर के हाथों झिलवाकर खतरनाक होती इस साझेदारी को तोड़ा। आउट होने से पहले रावल ने 102 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 52 रन बनाए। रॉस टेलर (8) रन बनाने के बाद रिटायर्ड हर्ट हुए, जो कीवी टीम के लिए बड़ा झटका साबित हुआ। हेनरी निकोल्स (12) को महाराज ने अमला के हाथों कैच आउट कराकर मेजबान टीम को तीसरा झटका दिया। हालांकि, कप्तान विलियमसन का शानदार फॉर्म जारी रहा और पटेल के साथ मिलकर उन्होंने टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। विलियमसन ने 146 गेंदों की अपनी पारी में 11 चौकों की मदद से नाबाद 78 रन बनाए। न्यूजीलैंड को तीसरे दिन अपने कप्तान से धमाकेदार शतक की उम्मीद होगी और वह मेहमान टीम पर विशाल बढ़त हासिल करना चाहेगा। वहीं दक्षिण अफ्रीका की कोशिश कीवी टीम को जल्द समेटने पर होगी।