Kane Williamson Back-to-Back Centuries County Cricket: न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन इन दिनों इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं, जिसमें उनका जबरदस्त फॉर्म देखने को मिल रहा है। काउंटी क्रिकेट डिवीजन 2 में विलियसमन मिडिलसेक्स की टीम की तरफ से खेल रहे हैं। नॉर्थेंट्स के खिलाफ खेले पिछले मैच में उन्होंने 114 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। इस मैच को उनकी टीम ने एक पारी व 107 रनों से जीतने में कामयाबी हासिल की थी। उनके अलावा मैक्स होल्डन और कप्तान लीज डु प्लोय के बल्ले से भी शतक निकले थे।ग्लूस्टरशायर के खिलाफ भी केन विलियमसन ने जमाया शतकदाएं हाथ के इस स्टार बल्लेबाज ने ग्लूस्टरशायर के खिलाफ हो रहे मैच में भी गेंदबाजों पर रहम नहीं दिखाया और शतक जमा दिया है। विलियमसन ने इसके लिए ज्यादा गेंदें भी नहीं खेली। वह अभी भी शतक बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। उनकी टीम काफी अच्छी स्थिति में नजर आ रही है।वहीं, काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लेने से पहले विलियमसन वैटलिटी ब्लास्ट T20 लीग में हिस्सा लिया था। उसमें भी इस कीवी प्लेयर के बल्ले से कुछ शानदार पारियां देखने को मिली थी। विलियमसन ने टूर्नामेंट में 14 मैच खेले थे और 33 की औसत से 396 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक जमाए थे।इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए विलियमसन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने से मना कर दिया, जिसकी शुरुआत 30 जुलाई से होगी। दाएं हाथ के इस अनुभवी खिलाड़ी ने नवंबर 2024 के बाद से कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। उन्होंने आखिरी टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।विलियमसन अब अच्छी फॉर्म में हैं और उम्मीद है कि आगामी टेस्ट सीरीज में वह जरूर हिस्सा लेंगे, जो कि वेस्टइंडीज के खिलाफ होगी। हालांकि, उसमें अभी काफी समय है। उससे पहले न्यूजीलैंड को काफी सारी व्हाइट बॉल सीरीज खेलनी हैं, जिसमें विलियमसन की मौजूदगी काफी अहम होगी।न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच पहला टेस्ट मैच 30 जुलाई से 3 अगस्त तक खेला जाएगा। वहीं, दूसरा टेस्ट की शुरुआत 7 अगस्त से होगी। ये सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं है।