केन विलियमसन ने आईपीएल से पहले फिट होने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
केन विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद टीम के साथ (Photo Credit - IPL)
केन विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद टीम के साथ (Photo Credit - IPL)

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) से पहले पूरी तरह से फिट होने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि मेगा टूर्नामेंट के आगाज से पहले वो रिकवर हो जाएंगे और टीम के लिए मुकाबले खेल सकेंगे।

केन विलियमसन की इंजरी में लगातार सुधार हुआ है लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही वो लगातार क्रिकेट के मैदान से दूर रहे हैं। विलियमसन भारत के खिलाफ टी20 सीरीज और एक टेस्ट मैच में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। वो बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का भी हिस्सा नहीं थे और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी नहीं खेल पाएंगे। उनकी अनुपस्थिति में टॉम लैथम कीवी टीम की कप्तानी करेंगे।

केन विलियमसन को सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया है। उन्होंने आईपीएल तक फिट होने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

उम्मीद है कि मैं पूरी तरह से तब तक फिट हो जाऊंगा - केन विलियमसन

विलियमसन ने कहा "न्यूजीलैंड क्रिकेट और सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मेरी बातचीत चल रही है। मैं इस वक्त रिकवर करने की पूरी कोशिश कर रहा हूं और काफी अच्छा प्रोग्रेस हो रहा है। अभी भी टूर्नामेंट में काफी समय बचा हुआ है। इसलिए मुझे पूरी उम्मीद है कि जितना जल्द हो सके मैं मैदान में वापसी करूंगा। मैंने पिछले आईपीएल के भी शुरूआती मैचों में हिस्सा नहीं लिया था। तब भी मेरी एल्बो की ही प्रॉब्लम थी। हालांकि फ्रेंचाइजी ने मुझे काफी सपोर्ट किया था। मुझे काफी उम्मीद है कि मैं फिट हो जाऊंगा। वर्कलोड के लिहाज से टी20 फॉर्मेट काफी अच्छा है।"

आपको बता दें कि केन विलियमसन आगामी सीजन में भी सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इस लिहाज से उनका पूरी तरह से फिट होना और भी जरूरी हो जाता है।

Quick Links