न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने अपनी एल्बो इंजरी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनकी इंजरी काफी समय से ठीक नहीं हो रही है और इससे विलियमसन काफी निराश भी हैं। विलियमसन के मुताबिक कभी-कभी उनका मन करता है कि वो अपने बाएं हाथ को काटकर फेंक दें जिसकी वजह से वो इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं कर पा रहे हैं।
केन विलियमसन की इंजरी में लगातार सुधार हुआ है लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही वो लगातार क्रिकेट के मैदान से दूर रहे हैं। विलियमसन भारत के खिलाफ टी20 सीरीज और एक टेस्ट मैच में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। वो बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का भी हिस्सा नहीं थे और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी नहीं खेल पाएंगे। उनकी अनुपस्थिति में टॉम लैथम कीवी टीम की कप्तानी करेंगे।
इस इंजरी को झेलना काफी मुश्किल है - केन विलियमसन
केन विलियमसन के मुताबिक वो अपनी इंजरी से काफी परेशान हो गए हैं। हालांकि मेडिकल टीम के साथ वो लगातार काम कर रहे हैं।
stuff.co.nz की खबर के मुताबिक केन विलियमसन ने कहा "कई बार मैंने सोचा कि इसे काटकर फेंक दूं। इस तरह की इंजरी को लेकर सबकी अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया होती है और इसलिए मुझे उम्मीद थी। ईमानदारी से कहूं तो इस इंजरी को झेलना काफी मुश्किल है। हालांकि मेडिकल स्टाफ और न्यूजीलैंड क्रिकेट की तरफ से मुझे पूरा सपोर्ट मिल रहा है। हालांकि एक प्लेयर के तौर पर हमेशा ये आसान नहीं होता है।"
आपको बता दें कि केन विलियमसन ना केवल न्यूजीलैंड बल्कि दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं और इसी वजह से कीवी टीम को उनकी कमी इस सीरीज में काफी खल सकती है। एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के अलावा विलियमसन जबरदस्त कप्तान भी हैं।