CWC 2023: 'भारत ने संभवत: अपना बेस्‍ट मैच खेला', करारी शिकस्‍त झेलने के बाद कीवी कप्‍तान के विलियमसन ने दिया बड़ा बयान

India Cricket WCup
केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में 69 रन की पारी खेली

न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) का वर्ल्‍ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में सफर समाप्‍त हो गया। केन विलियमसन (Kane Williamson) के नेतृत्‍व वाली न्‍यूजीलैंड को बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल में भारत (India Cricket Team) के हाथों 70 रन की पराजय झेलनी पड़ी। टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करके भारत ने 50 ओवर में 397/4 का स्‍कोर बनाया। जवाब में कीवी टीम 48.5 ओवर में 327 रन पर ऑलआउट हो गई।

न्‍यूजीलैंड के टूर्नामेंट से बाहर होने पर कप्‍तान केन विलियमसन ने मलाल नहीं जताया और अपनी टीम की तारीफ की। उन्‍होंने भारत को भी फाइनल में पहुंचने की शुभकामनाएं दी और कहा कि वो हक़दार है।

केन विलियमसन ने कहा, 'सबसे पहले भारत को शुभकामनाएं। उन्‍होंने शानदार खेल दिखाया। संभवत: उनका सर्वश्रेष्‍ठ मैच था। 400 रन का लक्ष्‍य निश्चित ही कठिन था, लेकिन अपनी टीम के लड़कों को श्रेय देना चाहूंगा कि फाइट अंत तक बरकरार रखी। वर्ल्‍ड कप से बाहर होने की निराशा है, लेकिन पिछले सात सप्‍ताह में मेरी टीम ने जो प्रयास किए, उस पर काफी गर्व है।'

न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान ने साथ ही कहा, 'हमारी टीम ने प्रयास किया, लेकिन जैसा कि मैंने कहा भारत टॉप क्‍लास टीम है। उनके पास विश्‍व स्‍तरीय बल्‍लेबाज हैं, जिन्होंने हम पर पूरे समय दबाव बनाए रखा। आप क्रीज पर आएं और 400 रन बनाने हों तो आसान नहीं। भारत इस जीत का हकदार है क्‍योंकि उसने शानदार खेल दिखाया। आज हमारा दिन नहीं था, लेकिन क्रीज पर जाकर खुद को मौका देकर बेहतर लगा।'

केन विलियमसन ने दर्शकों की तारीफ करते हुए कहा, 'यहां के दर्शक शानदार थे। अविश्‍वसनीय माहौल था। समर्थन थोड़ा एकतरफा था, लेकिन टूर्नामेंट का हिस्‍सा बनकर अच्‍छा लगा। भारत ने यहां हमारी अच्‍छी तरह मेजबानी की। हमारी टीम के कुछ खिलाड़‍ियों ने अतुल्‍नीय योगदान दिया। एक टीम के रूप में हमने क्रिकेट में समर्पण दिखा कि हम कैसे खेलते हैं।'

कीवी कप्‍तान ने कहा, 'रचिन रविंद्र और डैरिल मिचेल ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। उन्‍होंने विभिन्‍न पिचों पर अच्‍छा प्रदर्शन करके दिखाया। हमारे गेंदबाजों ने भी फाइट दिखाई। मुझे अपनी टीम पर गर्व है। भले ही नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा, लेकिन एक टीम के रूप में आगे बढ़े। हमने सही दिशा में कुछ अच्‍छे कदम लिए हैं।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now