भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ दोस्ती को लेकर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने प्रतिक्रिया दी है। केन विलियमसन ने कहा कि विराट कोहली का सफर और प्रगति देखकर मैं खुद को भाग्यशाली हूं। विराट कोहली के साथ अपनी दोस्ती के बारे में भी केन विलियमसन ने बयान दिया है। स्टार स्पोर्ट्स के शॉ में बातचीत करते हुए विलियमसन को जब विराट कोहली के बारे में कुछ सवाल पूछे गए तब उन्होंने जवाब दिया।
केन विलियमसन ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं जो एक-दूसरे के खिलाफ खेलने का मौका मिला। युवा उम्र में उनसे मिलने और सफर के साथ ही प्रगति देखना शानदार रहा है। केन विलियमसन ने विराट कोहली से अपनी दोस्ती के बारे में कहा कि पिछले कुछ वर्षों में हमने ज्यादा बातचीत शुरू की है तब से यह मजबूत हुई है।
विराट कोहली के साथ रिश्तों पर विलियमसन का बयान
कीवी कप्तान ने कहा कि हम मैच को लेकर व्यू रखते हैं तथा अपने विचार भी बताते हैं, इनमें दोनों के बीच कुछ समान बातें भी होती है। केन ने कहा कि हमारे खेल में विभिन्नता होने और मैदान पर अलग तरह की विशेषताएँ होने के बाद भी कॉमन चीजें रहती हैं।
विराट कोहली और केन विलियमसन इस समय विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। दोनों अंडर 19 वर्ल्ड कप खेलकर राष्ट्रीय टीमों में आए। 2008 के विश्वकप में बहर्तीय अंडर 19 टीम के कप्तान विराट कोहली थे और न्यूजीलैंड अंडर 19 के कप्तान केन विलियमसन थे। उस समय भारत ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराया था। उसका बदला केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम ने पिछले साल इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में लिया। दोनों खिलाड़ियों का स्वभाव और खेलने का तरीका अलग है लेकिन मैदान में प्रदर्शन के लिहाज से दोनों ही बेहतरीन माने जाते हैं।
कोरोना वायरस महामारी के बाद खेल शुरू होने की कामना सभी कर रहे हैं। देखना होगा कि विश्व क्रिकेट कब तक वापस पुराने स्वरूप में लौटकर आता है। आईपीएल भी अभी स्थगित है और इसे पूरी तरह रद्द करने का फैसला फ़िलहाल नहीं लिया गया है।