केन विलियमसन ने पाकिस्तान से हार के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया

New Zealand v Pakistan - Tri-Series: 2nd T20
New Zealand v Pakistan - Tri-Series: 2nd T20

त्रिकोणीय टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान की टीम (Pakistan Team) ने न्यूजीलैंड को हराते हुए धाकड़ लय बरकरार रखी। कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने इस हार को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कमी वाले क्षेत्रों के बारे में भी बयान दिया।

न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा कि हम एक क्वालिटी विपक्ष के खिलाफ थे, पाकिस्तान बहुत ही क्लिनिकल था और गेंद से अपने लक्ष्यों को हिट किया। हम उस बड़े स्कोर तक पहुंचने के लिए कुछ बड़े ओवर चाहते थे, लेकिन इसका श्रेय उन्हें जाता है, वे बहुत अच्छे थे। यह हमारे लिए एक सीख है, हमने दोनों पारियों में ओस के बारे में सोचा था।

विलियमसन ने आगे कहा कि चैपमैन ने आकर एक आउटस्टैंडिंग पारी खेली। हमें जो मोमेंटम चाहिए था, वह मिला। खराब फील्डिंग को लेकर उन्होंने कहा कि हम निश्चित रूप से उस क्षेत्र में खुद पर गर्व करते हैं, उन क्षेत्रों में आज अच्छे नहीं थे। उम्मीद है कि कल रात कुछ सीख मिलेगी। लोग अच्छा महसूस कर रहे हैं, हम जानते हैं कि कल एक कठिन मैच होगा, थोड़ा सा होमवर्क करना है, लेकिन इसके लिए तैयार हैं।

गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम ने इस त्रिकोणीय सीरीज में धाकड़ खेल का प्रदर्शन किया है। पहले मैच में बांग्लादेश को हराने के बाद न्यूजीलैंड को हराते हुए पाकिस्तान ने मूमेंटम बरकरार रखा है। टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के हिसाब से हर टीम के लिए यह सीरीज अहम है।

टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हालांकि उनके तूफानी बल्लेबाजों के रन नहीं आए। डेवोन कॉनवे ने 36 रन बनाए। इसके लिए उन्होंने कुल 35 गेंदों का सामना किया। जवाबी पारी में खेलते हुए पाकिस्तान ने आसानी से इस लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान बाबर आज़म ने नाबाद 79 रनों की तेज पारी खेली।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now