न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में मिली जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि कैरेबियाई टीम के पास किसी को भी हराने की क्षमता है और इसी वजह से वो जीत हासिल करके खुश हैं।
न्यूजीलैंड ने जमैका में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 13 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 7 विकेट खोकर 172 रन ही बना पाई। मिचेल सैंटनर को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
कप्तान केन विलियमसन की लंबे समय के बाद मैदान में वापसी हुई और उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने सिर्फ 33 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 47 रन बनाए। इसके अलावा निचले क्रम में जिमी नीशम ने भी 15 गेंद पर नाबाद 33 रन बनाए।
केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड की जीत पर दिया बयान
मैच के बाद केन विलियमसन ने अपनी टीम को मिली जीत को लेकर बयान दिया। उन्होंने प्रेजेंटेशन समारोह के दौरान कहा,
ये जीत हासिल करना शानदार रहा। खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हमें पता है कि वेस्टइंडीज की ये टीम बड़े कारनामे कर सकती है, इसलिए जीत हासिल करके अच्छा लग रहा है। मैं भी टीम की जीत में अपनी अहम भूमिका निभाना चाहता था और अपना योगदान देकर काफी अच्छा लग रहा है। छोटे-छोटे कैमियो की वजह से स्कोर बोर्ड आगे बढ़ता रहा। वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के पास काफी पावर है, इसलिए शांत रहकर अपने प्लान को एग्जीक्यूट करना था।
आपको बता दें कि इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।