Kane Williamson registers for PSL Draft: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) ने 13 जनवरी को होने वाले प्लेयर ड्राफ्ट के लिए प्लेटिनम कैटेगरी में रजिस्टर्ड विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट सार्वजनिक कर दी है। इस पूल में आठ देशों के 44 स्टार खिलाड़ी शामिल हैं। न्यूजीलैंड के लिए टी-20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले केन विलियमसन ने भी प्लेटिनम कैटेगरी में अपना नाम दर्ज कराया है। उनके साथ ही न्यूजीलैंड के लिए लंबे समय तक खेलने वाले और टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज टिम साउदी भी इस लिस्ट में शामिल हैं।
कुछ दिनों पहले ही आई एक रिपोर्ट में विलियमसन के लीग में खेलने को लेकर संदेह जताया गया था, लेकिन अब उन्होंने नाम देकर संदेह मिटा दिया है। विलियमसन और साउदी के अलावा न्यूजीलैंड के अन्य खिलाड़ियों एडम मिल्ने, डैरिल मिचेल, फिन ऐलन, जिमी नीशम, मार्क चैपमैन और माइकल ब्रेसवेल भी सोमवार को छह PSL फ्रेंचाइजियों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे।
ऑस्ट्रेलिया के सर्वाधिक 13 खिलाड़ी प्लेटिनम कैटेगरी का हिस्सा
प्लेटिनम कैटेगरी में सबसे ज्यादा विदेशी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से हैं। कुल 13 कंगारू खिलाड़ियों ने इस कैटेगरी में अपना नाम डाला है। इसमें 2021 के ICC टी-20 वर्ल्ड विजेता एश्टन एगर, डेविड वॉर्नर और डेनियल सैम्स शामिल हैं। PSL 2021 में इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेल चुके उस्मान ख्वाजा ने भी इसी कैटेगरी में अपना नाम दिया है। अफगानिस्तान से मुजीब उर रहमान और नवीन उल हक का नाम भी इस ड्राफ्ट में शामिल है। PSL के आठवें सीजन के विजेता सैम बिलिंग्स और PSL के नौवें सीजन के विजेता टायमल मिल्स ने भी छह अन्य इंग्लिश खिलाड़ियों के साथ प्लेटिनम कैटेगरी में अपना नाम दर्ज कराया है।
साउथ अफ्रीका की ओर से इमरान ताहिर, रासी वैन डर डुसेन, रीजा हेंड्रिक्स और तबरेज शम्सी टॉप विदेशी कैटेगरी का हिस्सा हैं। श्रीलंका के मौजूदा टी-20 कप्तान चरिथ असलंका और उनके साथी कुसल मेंडिस भी इस बेहतरीन विदेशी पूल का हिस्सा हैं। वेस्टइंडीज के अनुभवी ऑलराउंडर जेसन होल्डर और पांच अन्य कैरेबियाई खिलाड़ी प्लेटिनम कैटेगरी में शामिल हैं। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान और दिग्गज शाकिब अल हसन भी विदेशी प्लेटिनम पूल में जगह बनाए हुए हैं।