न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद टीम में वापसी कर ली है। लीड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट मुकाबले से पहले केन विलियमसन कीवी टीम के साथ जुड़ गए हैं और उनके लिए काफी राहत की खबर है।
नॉटिंघम में दूसरे टेस्ट मुकाबले से पूर्व केन विलियमसन को कोविड पॉजिटिव पाया गया था। इसकी वजह से उन्हें उस मैच से बाहर होना पड़ा था। वहीं न्यूजीलैंड को उस मुकाबले में हार का भी सामना करना पड़ा। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद केन विलियमसन को पांच दिन के आइसोलेशन में डाल दिया गया। हालांकि अब वो ठीक होकर वापस आ गए हैं।
केन विलियमसन की वापसी को लेकर किया गया ट्वीट
न्यूजीलैंड के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर केन विलियमसन की वापसी को लेकर अपडेट दिया गया। टीम ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें केन विलियमसन बस से उतरकर टीम होटल में जाते दिख रहे हैं।
कप्तान केन विलियमसन का दोबारा स्वागत है। कोरोना से उबरने और अपना आइसोलेशन पूरा करने के बाद उन्होंने टीम में वापसी कर ली है। टीम रविवार को तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए लीड्स रवाना होगी और उससे पहले खिलाड़ियों को थोड़ा ब्रेक मिलेगा।
आपको बता दें कि ट्रेंट ब्रिज टेस्ट के समापन के एक दिन बाद ही न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा टीम फिजियो और स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच भी कोरोना का शिकार हो गए हैं। इन सबको आइसोलेशन में रखा गया है।
कीवी बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि ब्रेसवेल का एक रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया था क्योंकि उनमें हल्के लक्षण दिखे थे। टीम में वापस आने से पहले उनको पांच दिनों के लिए आइसोलेशन में रहना होगा। हेडिंग्ले में अंतिम टेस्ट मुकाबला 23 जून से शुरू हो रहा है।