न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Cricket Team) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) का पहला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। कीवी टीम को 5 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलना है लेकिन केन विलियमसन इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। विलियमसन काफी समय के बाद मैदान में वापस लौट रहे हैं और इसी वजह से एहतियातन उन्हें पहले मुकाबले से रेस्ट दिया गया है।
केन विलियमसन आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते वक्त इंजरी का शिकार हो गए थे और तबसे ही वो क्रिकेट के मैदान से दूर थे। पहले उनको लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि शायद वो वर्ल्ड कप तक ना फिट हो पाएं लेकिन उनको ना केवल टीम में शामिल किया गया है, बल्कि कप्तान भी बनाया गया है। इससे पता चलता है कि केन विलियमसन की इंजरी अब उतनी ज्यादा गहरी नहीं है। केन विलियमसन काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और इसी वजह से इंजरी के बावजूद उन्हें टीम में जगह दी गई है।
केन विलियमसन को लेकर हम काफी सावधानी बरत रहे हैं - गैरी स्टीड
इससे पहले केन विलियमसन के वर्ल्ड कप के पहले मैच में खेलने की संभावना जताई गई थी लेकिन अब खबर आ रही है कि वो पहला मैच नहीं खेलेंगे। टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने केन विलियमसन को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
शुरु से ही केन विलियमसन को लेकर हमने कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई। हमने उनको पूरी तरह से फिट होकर मैदान में लौटने के लिए पूरा समय दिया। वो काफी अच्छी तरह से रिकवर कर रहे हैं और अब बस देखने वाली बात होगी कि जिस तरह का इंटरनेशनल शेड्यूल है, उसके हिसाब से वो अपने आपको फिट रख पाते हैं या नहीं। हम उनके ऊपर किसी तरह का कोई दबाव नहीं डालेंगे कि वो बिना पूरी तरह से फिट हुए जल्दबाजी में वापसी करें।