न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) पाकिस्तान के खिलाफ भले ही दो टी20 मैच अभी तक जीत चुकी है लेकिन बाकी बचे तीन मुकाबलों के लिए उन्हें बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) इंजरी की वजह से अब सीरीज में आगे हिस्सा नहीं ले पाएंगे। वो तीनों ही मैचों से बाहर हो गए हैं। विल यंग अब बाकी बचे मुकाबलों के लिए टीम के साथ बने रहेंगे।
केन विलियमसन दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान बल्लेबाजी के वक्त इंजरी का शिकार हुए थे। विलियमसन 15 गेंदों में 26 रन बनाकर खेल रहे थे लेकिन इसी बीच उन्हें हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। इसके बाद, वह दोबारा बल्लेबाजी के लिए नहीं आये और ना ही फील्डिंग के दौरान मैदान में उतरे और अब खबर आ रही है कि वो बाकी बचे मैचों का हिस्सा नहीं होंगे।
केन विलियमसन की जगह टिम साइफर्ट प्लेइंग इलेवन का बनेंगे हिस्सा
केन विलियमसन की ये वही इंजरी है जो पिछले साल उन्हें आईपीएल में लगी थी। उन्हें तीसरे टी20 मुकाबले से रेस्ट दिया जाना था। ये चीज पहले से तय थी और इसी वजह से जब टीम का ऐलान हुआ था तो फिर तीसरे टी20 मुकाबले की टीम में केन विलियमसन का नाम नहीं था। उनकी जगह पर टिम साइफर्ट प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं और वो विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं।
न्यूजीलैंड टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने विलियमसन की इंजरी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,
केन विलियमसन की अनुपस्थिति में टीम के लिए ये एक और बड़ा टेस्ट होगा। विलियमसन हमेशा टीम को एक स्थिरता प्रदान करते हैं। टिम साइफर्ट के लिए ये एक बेहतरीन मौका है कि वो अपने आपको साबित करें। उन्हें टीम में केन विलियमसन की कमी पूरी करनी होगी।
आपको बता दें कि पांच मैचों की टी20 सीरीज में कीवी टीम 2-0 से आगे है। एक और मैच जीतने पर वो सीरीज अपने नाम कर लेंगे।