केन विलियमसन के साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने को लेकर आया बड़ा अपडेट

New Zealand v Pakistan - Men
New Zealand v Pakistan - Men's T20 Game 1

न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) के साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा है कि केन विलियमसन इस सीरीज के दौरान खेलने के लिए उपलब्ध रह सकते हैं। स्टीड के मुताबिक माउंट मौन्गानुई में होने वाले पहले टेस्ट मैच तक केन विलियमसन फिट हो जाएंगे।

दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान केन विलियमसन इंजरी का शिकार हो गए थे। केन विलियमसन दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान बल्लेबाजी के वक्त इंजरी का शिकार हुए थे। विलियमसन 15 गेंदों में 26 रन बनाकर खेल रहे थे लेकिन इसी बीच उन्हें हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। इसके बाद, वह दोबारा बल्लेबाजी के लिए नहीं आये और ना ही फील्डिंग के दौरान मैदान में उतरे। इसके बाद खबर आई कि केन विलियमसन पूरी सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।

केन विलियमसन जल्द ही अपनी ट्रेनिंग स्टार्ट करेंगे - गैरी स्टीड

वहीं अब कीवी टीम को अपने होम ग्राउंड में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है और केन विलियमसन इस सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा,

मुझे पूरा भरोसा है कि केन विलियमस पूरी तरह फिट हो जाएंगे। वो एक या दो दिन में अपनी ट्रेनिंग स्टार्ट कर देंगे। उन्हें एक छोटी सी निगल हुई थी और ये इंजरी ज्यादा बड़ी नहीं थी। हम उनकी उस इंजरी को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे, ताकि आने वाले अहम मुकाबलों के लिए वो फिट रहें। वो हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच चार फरवरी से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। साउथ अफ्रीका ने इस सीरीज के लिए अपनी बी टीम भेजने का फैसला किया है, क्योंकि उनके प्रमुख खिलाड़ी साउथ अफ्रीका टी20 लीग में हिस्सा ले रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now