इंजरी से जूझ रहे केन विलियमसन का बड़ा बयान आया सामने, वर्ल्ड कप 2023 में खेलने को लेकर दी अहम प्रतिक्रिया

New Zealand Training Session & Pakistan Press Conference
New Zealand Training Session & Pakistan Press Conference

न्यूजीलैंड टीम के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) ने अपनी इंजरी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। केन विलियमसन के मुताबिक उन्हें उम्मीद है कि समय पर सारी चीजें सही हो जाएंगी। इसके अलावा उन्होंने वर्ल्ड कप में खेलने की भी उम्मीद जताई लेकिन ये भी कहा कि वो ज्यादा दूर के बारे में नहीं सोच रहे हैं और इस वक्त उनका पूरा फोकस सिर्फ अपनी रिकवरी पर है।

दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहले मैच के दौरान बाउंड्री लाइन पर कैच पकड़ते हुए चोटिल हो गए थे। उन्हें दाएं घुटने में गंभीर चोट आई थी जिसके बाद उन्हें आईपीएल बीच में छोड़कर न्यूजीलैंड वापस लौटना पड़ा था। केन विलियमसन को अपने घुटने की सर्जरी करानी पड़ी थी और तबसे लेकर वो अभी तक मैदान से बाहर चल रहे हैं। विलियमसन अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं और अपनी रिकवरी में लगे हैं।

मेरा फोकस इस वक्त केवल मेरी रिकवरी पर है - केन विलियमसन

केन विलियमसन के मुताबिक उनकी रिकवरी काफी अच्छी तरह से चल रही है। stuff.co.nz के मुताबिक उन्होंने कहा,

मैं इस पर फोकस कर रहा हूं कि समय पर पूरी तरह से फिट हो जाऊं। आपके अच्छे और बुरे दोनों दिन होते हैं। ये सब एक सफर का हिस्सा है। बहुत दूर तक सोचना अभी मुश्किल है क्योंकि एक जगह पर चीजें एकदम सही लगती हैं लेकिन आपको पता है कि अभी भी काफी काम करना बाकी है। मैं केवल वर्तमान में रह रहा हूं और अपनी रिकवरी के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं।

आपको बता दें कि हाल ही में केन विलियमसन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो बल्लेबाजी करते हुए दिख रहे थे। इस दौरान उन्होंने कुछ खूबसूरत शॉट्स भी खेले थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now