क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज (NZ vs SL) का पहला मुकाबला 9 मार्च से खेला जाना है। हालाँकि, इस मुकाबले के लिए अभी तक पूर्व टेस्ट कप्तान केन विलियम्सन (Kane Williamson) न्यूजीलैंड के स्क्वाड से नहीं जुड़े हैं। जानकारी के मुताबिक विलियमसन अपनी दादी जोआन विलियमसन के निधन के बाद क्राइस्टचर्च में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए टीम से देर से जुड़ेंगे। कीवी खिलाड़ी की दादी ताउपो की पूर्व मेयर भी रह चुकी हैं।
न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने हेगले ओवल में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच से ठीक पहले अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि विलियमसन इस समय तौरंगा स्थित अपने घर पर ही रुके हुए हैं। उन्होंने कहा,
टीम की ओर से मुझे लगता है कि इस समय हर कोई केन के लिए महसूस कर रहा है और वह अपनी सर्वश्रेष्ठ स्थिति में हैं। यह विलियमसन परिवार के लिए दुखद समय है।
साउथी ने यह भी बताया कि विलियमसन ने इस बीच अपनी घरेलू टीम नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के साथ ट्रेनिंग की है और वह श्रीलंका के खिलाफ खेलने के लिए तैयार हैं।
अच्छी फॉर्म में हैं केन विलियमसन
केन विलियमसन काफी अच्छी फॉर्म में हैं और उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ फॉलोऑन खेलते हुए मिली हुई जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 132 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी और अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने का काम किया था। उस मुकाबले में इंग्लैंड ने 1 रन से रोमांचक जीत हासिल करते हुए इंग्लैंड के साथ दो मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ख़त्म करने में कामयाबी हासिल की थी।
अपनी पारी के दौरान उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में रॉस टेलर को भी पीछे छोड़ दिया था। टेलर के नाम 7683 रन दर्ज हैं, वहीं विलियमसन के 7787 रन हो गए हैं।