न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) भारत के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे। इसके पीछे बड़ी वजह निकलकर सामने आ रही है। केन विलियमसन भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर फोकस करना चाहते हैं और इसी वजह से वो इस टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे।
केन विलियमसन अब टेस्ट टीम के साथ जयपुर में ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेंगे। इसमें अनुभवी खिलाड़ी रॉस टेलर, टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, नील वैगनर और टॉम ब्लंडेल जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। केन विलियमसन की अनुपस्थिति में टिम साउदी न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करेंगे।
केन विलियमसन हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेलकर लौटे हैं। इससे पहले वो आईपीएल में बिजी थे और शायद यही वजह है कि टीम मैनेजमेंट उनको पर्याप्त रेस्ट देना चाहता है। टेस्ट सीरीज से पहले विलियमसन को थोड़ा रेस्ट दिया जाएगा ताकि वो पूरी तरह से अपने आपको रिफ्रेश कर सकें। न्यूजीलैंड को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा और इसकी वजह से कप्तान विलियमसन के ऊपर मानसिक दबाव जरूर होगा।
हाल ही में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी कहा था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद न्यूजीलैंड के लिए भारत का दौरा करना आसान नहीं होगा क्योंकि वो मानसिक तौर पर दबाव में होंगे।
17 नवंबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगी टी20 सीरीज की शुरूआत
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर टी20 सीरीज के साथ शुरुआत करेगी। पहला मैच 17 नवम्बर से जयपुर में खेला जाएगा। तीन मैचों की इस सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट 25 नवम्बर से कानपुर में शुरू होगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 3 दिसम्बर से मुंबई में शुरू होगा।