न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें रेस्ट दिया गया है और इसी वजह से अब वो इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। दोनों देशों के बीच 17 फरवरी से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
केन विलियमसन इस वक्त इंजरी का शिकार हैं और एल्बो इंजरी की वजह से वो रिहैबिलिटिशेन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। यही वजह है कि वो प्रोटियाज के खिलाफ टेस्ट सीरीज तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाएंगे। केन विलियमसन की अनुपस्थिति में टॉम लैथम कीवी टीम के कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। रॉस टेलर ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास ले लिया था और ऐसे में अब उनकी कमी भी कीवी टीम को खलेगी।
न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने केन विलियमसन की इंजरी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि विलियमसन इंजरी से वापसी जरूर कर सकते हैं लेकिन इसमें कितना टाइम लगेगा इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। उनके मुताबिक विलियमसन को अभी नेट सेशन को भी नजरंदाज करना होगा।
केन विलियमसन को लेकर हेड कोच गैरी स्टीड का बयान
पिछले महीने उन्होंने कहा था "अभी साफ-साफ कुछ नहीं कहा जा सकता है कि केन विलियमसन कब तक पूरी तरह से फिट हो पाएंगे। उन्हें शायद अपनी तैयारियों को लेकर काफी कुछ एडजस्ट करना पड़े और अभी नेट सेशन से दूर ही रहना पड़े। देखने वाली बात होगी कि उनका एल्बो किस तरह रहता है।"
आपको बता दें कि केन विलियमसन ना केवल न्यूजीलैंड बल्कि दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं और इसी वजह से कीवी टीम को उनकी कमी इस सीरीज में काफी खल सकती है। एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के अलावा विलियमसन जबरदस्त कप्तान भी हैं।