न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Cricket Team) के तीन दिग्गज खिलाड़ियों को लेकर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इन खिलाड़ियों का ये आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है। दिनेश कार्तिक के मुताबिक कप्तान केन विलियमसन, तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी का ये वनडे का आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है।
केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी की अगर बात करें तो पिछले कई सालों से ये न्यूजीलैंड टीम के लिए खेल रहे हैं। इन तीनों ने लगभग एकसाथ ही अपने करियर की शुरुआत की थी और सीनियर टीम में भी कई सालों तक साथ खेले और न्यूजीलैंड टीम की धुरी बने रहे। कई सारे मुकाबले इन्होंने कीवी टीम को जिताए हैं।
इनकी कमी न्यूजीलैंड टीम को काफी खलेगी - दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक के मुताबिक अब इन तीनों दिग्गजों का करियर ढलान पर है और ये उनका आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है। उन्होंने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा,
ये तीनों खिलाड़ी काफी समय से न्यूजीलैंड क्रिकेट की सेवा कर रहे हैं। इनकी मुलाकात अंडर-19 क्रिकेट के दौरान हुई थी। मलेशिया में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में इन्होंने साथ में खेला था और सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। उस वर्ल्ड कप से कई बड़े खिलाड़ी निकले थे, जिसमें विराट कोहली भी थे। केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी काफी बड़े खिलाड़ी हैं। मैं साउदी के साथ केकेआर में खेला हूं और वो काफी जबरदस्त इंसान हैं। इन तीनों के जाने से न्यूजीलैंड टीम को काफी बड़ा नुकसान होगा लेकिन जो महानता ये अपने पीछे छोड़कर जाएंगे वो काफी बड़ी होगी।
न्यूजीलैंड टीम की अगर बात करें तो पिछले कुछ सालों से वो केन विलियमसन की कप्तानी में खेल रहे हैं। टीम ने पिछली बार उनकी ही कप्तानी में वर्ल्ड कप फाइनल तक का सफर तय किया था और इस बार उससे आगे निकलना चाहेंगे।