न्यूजीलैंड की टीम को लगा तगड़ा झटका, केन विलियमसन तीसरे टी20 मुकाबले से हुए बाहर

New Zealand v India - 2nd T20
केन विलियमसन अहम वजह से तीसरे मुकाबले में नहीं खेलेंगे

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) भारत के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में नहीं खेलेंगे। उनका एक मेडिकल अप्वॉइंटमेंट है और इसी वजह से वो इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनकी अनुपस्थिति में टिम साउदी टीम की कप्तानी करेंगे। इसके अलावा विलियमसन के रिप्लेसमेंट के तौर पर मार्क चैपमैन को भी बुलाया गया है।

Ad

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने बुरी तरह से कीवी टीम को हरा दिया। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 191/6 का स्कोर बनाया, जवाब में कीवी टीम सात गेंद शेष रहते 126 के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई। सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त तरीके से शतक लगाया और टीम इंडिया को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज में एक टी20 मुकाबला बचा है। भारतीय टीम अगर इस मुकाबले को जीतेगी तो सीरीज अपने नाम कर लेगी। वहीं न्यूजीलैंड को सीरीज बराबरी पर करने के लिए ये मुकाबला हर-हाल में जीतना जरूरी है।

केन विलियमसन के नहीं खेलने से कीवी टीम को बड़ा झटका लगा है। दूसरे टी20 मुकाबले में उन्होंने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी। हालांकि उनकी जगह पर आए मार्क चैपमैन से टीम को काफी उम्मीदें हैं। न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा,

मार्क चैपमैन एक जबरदस्त क्वालिटी वाले प्लेयर हैं और उनके आने से टीम में विविधता आ जाएगी।

वनडे सीरीज से करेंगे केन विलियमसन वापसी

आपको बता दें कि कप्तान केन विलियमसन अब सीधा वनडे सीरीज में वापसी करेंगे। टी20 के बाद दोनों ही देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। अगले साल के वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए अब हर एक एकदिवसीय मैच काफी अहम होने वाले हैं। दोनों टीमों के बीच हमें जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications