"इंग्लैंड सीरीज के लिए अगर किसी अतिरिक्त प्लेयर को शामिल किया जाता है तो ये पहले से मौजूद खिलाड़ियों के लिए सही नहीं होगा"

Nitesh
भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम

भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने कहा है कि अगर इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए इंडियन टीम (Indian Cricket Team) में किसी और ओपनर को शामिल किया जाता है तो फिर ये उन खिलाड़ियों का अपमान होगा जो पहले से ही टीम में मौजूद हैं। कपिल देव के मुताबिक आपके पास पहले से ही इतने प्लेयर मौजूद हैं कि उनमें से ही प्लेइंग इलेवन का चयन किया जा सकता है।

दरअसल हाल ही में खबरें आई थीं कि चोटिल शुभमन गिल की जगह इंडियन टीम में पृथ्वी शॉ को शामिल किया जा सकता है। उन्हें श्रीलंका दौरे से इंग्लैंड बुलाया जा सकता है। शुभमन गिल की अनुपस्थिति में भारत के पास 3 और विकल्प हैं जो ओपनिंग कर सकते हैं। टीम के पास मयंक अग्रवाल का ऑप्शन है। वहीं के एल राहुल भी हैं जो ओपनिंग कर सकते हैं। इसके अलावा रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर अभिमन्यु ईस्वरन भी टीम के साथ गए हैं। हालांकि इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट पृथ्वी शॉ को बुलाना चाहता है।

ये भी पढ़ें: "सूर्यकुमार यादव निश्चित तौर पर टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह बना सकते हैं"

कपिल देव के मुताबिक किसी और खिलाड़ी को बुलाना सही नहीं है

एबीपी न्यूज पर बातचीत के दौरान कपिल देव ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "मुझे नहीं लगता है कि इसकी कोई जरूरत है। सेलेक्टर्स का भी थोड़ा सम्मान करना चाहिए। उन्होंने एक टीम का चयन किया है और मुझे नहीं लगता है कि बिना रवि शास्त्री और विराट कोहली की सलाह के ये टीम चुनी गई होगी। आपके पास के एल राहुल और मयंक अग्रवाल जैसे ओपनर पहले से ही मौजूद हैं फिर तीसरे ऑप्शन की क्या जरूरत है। मुझे नहीं लगता है कि ये सही है। जिस टीम का चयन किया गया है उसमें पहले से ही ओपनर्स मौजूद हैं और इसी वजह से उसमें से ही टीम का चयन करना चाहिए।"

Quick Links

Edited by Nitesh