These cricketers suffering from diabetes: भारत में अन्य खेलों के बजाय सबसे ज्यादा क्रिकेट को पसंद किया जाता है। भारतीय क्रिकेटर के शानदार प्रदर्शन को तो फैंस पसंद करते ही हैं, साथ ही उनकी अट्रैक्टिव पर्सनालिटी और लग्जरी लाइफस्टाइल को भी फॉलो करते हैं। लेकिन शायद ही आपको पता हो कि क्रिकेट जगत के कई ऐसे क्रिकेटर्स हैं जो देखने में तो फिट हैं लेकिन शारीरिक रुप से कई बीमारियों से पीड़ित हैं।
क्रिकेटर्स ने अपनी हेल्दी लाइफस्टाइल की वजह से बीमारियों को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया है। आज आपको तीन ऐसे फिट पर्सनालिटी वाले क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे जो देखने में तो फिट हैं लेकिन सभी एक ही बीमारी से पीड़ित हैं।
डायबिटीज की बीमारी से पीड़ित हैं ये क्रिकेटर
3.भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी कपिल देव
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी कपिल देव डायबिटीज से पीड़ित हैं। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कपिल देव को पिछले 15 सालों से डायबिटीज है, जिसे वे अब तक मैनेज करते आ रहे हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि डायबिटीज होने के बाद से उन्होंने अपना खान-पान और लाइफस्टाइल साधारण और हेल्दी कर लिया है। आपको बता दें कि हेल्दी लाइफस्टाइल शुगर लेवल को नियंत्रित रखने का एकमात्र इलाज है।
2. वसीम अकरम
पाकिस्तानी गेंदबाद वसीम अकरम 29 साल की उम्र से डायबिटीज को मैनेज कर रहे हैं। वसीम साल 1997 में टाइप 1 डायबिटीज का शिकार हुए थे। इसके बाद से उन्होंने अपने खान-पान और लाइफस्टाइल पर नियंत्रण लगाया। वसीम के मुताबिक उन्होंने बाहर की चीजें खाने से पूरी तरह से परहेज कर लिया। ब्लड शुगर बैलेंस रखने के लिए वे हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज करते हैं।
1. क्रेग कमिंग
न्यूजीलैंड के क्रेग कमिंग भी डायबिटीज से पीड़ित हैं। उन्हें साल 2006 में टाइप 1 डायबिटीज डायग्रोस हुआ था। जिसके बाद से उन्होंने खुद को मजबूत रखने के लिए हेल्दी डाइट लेना, एक्सरसाइज को डेली रुटीन में शामिल किया। उनकी डायबिटिक स्थिति एक समय पर ऐसी हो गई थी कि उन्हें इंसुलिन तक का सहारा लेना पड़ता था।