Virat Kohli asked to take inspiration from Mumbai Players : भारतीय टीम के दो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। इसी वजह से इनकी काफी आलोचना की जा रही है और इन्हें लगातार डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने की सलाह मिल रही है। टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने तो मंगलवार को मुंबई की रणजी टीम के साथ प्रैक्टिस भी किया। ऐसे में अब विराट कोहली को मुंबई के खिलाड़ियों से प्रेरणा लेकर दिल्ली रणजी टीम के लिए खेलने का आग्रह किया गया है।
विराट कोहली की अगर बात करें तो उन्होंने आखिरी बार साल 2012 में रणजी ट्रॉफी का कोई मुकाबला खेला था। इसके बाद से वो इस टूर्नामेंट में नहीं खेले हैं। हालांकि इस सीजन के दूसरे लेग के लिए दिल्ली ने जो अपनी संभावित टीम घोषित की है, उसमें विराट कोहली का नाम जरूर शामिल है। अब अगर विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए राजी होते हैं तो फिर उन्हें फाइनल टीम में भी सेलेक्ट कर लिया जाएगा। फिलहाल वो प्रारंभिक टीम का हिस्सा हैं।
विराट कोहली दिल्ली के लिए खेलें रणजी मैच - डीडीसीए सचिव
इसी बीच विराट कोहली को डीडीसीए के सचिव अशोक शर्मा ने बड़ी सलाह दी है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली को मुंबई के खिलाड़ियों से सीख लेकर रणजी ट्रॉफी में खेलना चाहिए। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान कहा,
विराट कोहली और ऋषभ पंत दोनों का नाम संभावित टीम में है। रणजी ट्रॉफी का कैंप लगा हुआ है। विराट कोहली को मुंबई के खिलाड़ियों से प्रेरणा लेकर दिल्ली के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलना चाहिए। मुंबई में एक कल्चर है कि उनके भारत के लिए खेलने वाले खिलाड़ी जब भी मौका मिलता है वो अपनी रणजी टीम के लिए भी खेलते हैं। नॉर्थ में खासकर दिल्ली में इस चीज की कमी है। अब तो बीसीसीआई ने भी कह दिया है कि खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलना चाहिए। मुझे लगता है कि विराट कोहली और ऋषभ पंत को कम से कम एक मैच में खेलना चाहिए। लेकिन मुझे लगता नहीं है कि ये खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे।