इंग्लैंड (England Cricket team) को पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) में अपना पहला ऐतिहासिक टेस्ट खेलना है, जिसका आयोजन कराची में हो सकता है। पहले यह टेस्ट रावलपिंडी में होना था, लेकिन यहां राजनीतिक अशांति जारी है, जिसके बाद पीसीबी (PCB) और ईसीबी (ECB) बैक-अप के तौर पर कराची पर विचार कर रही हैं।
इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे के मुताबिक कार्यक्रम की तारीखों में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन कराची पहले और तीसरे टेस्ट की मेजबानी कर सकता है जबकि मुल्तान में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। इंग्लैंड ने 20 साल से ज्यादा समय से कराची में कोई टेस्ट नहीं खेला है। आखिरी बार 2000-01 की सीरीज में इंग्लैंड ने यहां यादगार जीत दर्ज की थी।
वैसे, कराची में पहला टेस्ट आयोजित कराने का फैसला अगले 48 से 72 घंटे के बीच लिया जाएगा। पीसीबी सुनिश्चित करेगा कि सभी राज्य और स्थानीय इकाई भी इस स्विच के लिए तैयार हों।
आर्मी हेडक्वार्टर्स का घर और राजधानी इस्लामाबाद के करीब रावलपिंडी को 1 दिसंबर से टेस्ट मैच की मेजबानी करनी थी। मगर इमरान खान पर गोली चलने से यहां अशांति का माहौल बना हुआ है और करीब दो सप्ताह से यहां कई तरह के विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं।
इमरान खान को दाएं पैर में चोट लगी और वो अपनी पार्टी के साथ राजधानी में लंबा मार्च करने की तैयारी में हैं, जिसमें ताजा चुनाव की मांग की जाएगी। अप्रैल में संसदीय अविश्वास प्रस्ताव के बाद उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया गया था।
भले ही अब तक किसी तारीख की घोषणा नहीं हुई, इंग्लैंड की टीम नवंबर के आखिर में पाकिस्तान पहुंचेगी और तब तक मैच लाहौर से हटने की उम्मीद है। पिछले सप्ताह जन विरोध के चलते सिंध और खाएबर पख्तूनवा के बीच काएद-ए-आजम ट्रॉफी का मुकाबला रद्द कर दिया गया। 14 नवंबर से प्रतियोगिता का नया राउंड शुरू होना था, जिसमें मुकाबले कराची, लाहौर और अबोटाबाद में खेले जाएंगे। रावलपिंडी एक भी मैच की मेजबानी नहीं कर रहा है।
बता दें कि इंग्लैंड की टीम 26-27 नवंबर को दुबई में शिविर करने के बाद पाकिस्तान पहुंचेगी। पहला टेस्ट 1 दिसंबर से आयोजित होगा। मुल्तान में दूसरा टेस्ट 9-13 दिसंबर तक खेला जाएगा और कराची में तीसरा टेस्ट 17-21 दिसंबर तक आयोजित होगा।