Photo Credit - PSLकराची किंग्स ने पाकिस्तान सुपर लीग 2020 का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में कराची ने लाहौर कलंदर्स की टीम को हराया और इसके साथ ही वो पहली बार पीएसएल के चैंपियन बन गए। लाहौर कलंदर्स की टीम पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 134 रन ही बना पाई। जवाब में कराची किंग्स ने इस लक्ष्य को 19वें ओवर में बाबर आजम की बेहतरीन पारी की बदौलत हासिल कर लिया।लाहौर कलंदर्स के कप्तान सोहेल अख्तर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत तो काफी अच्छी रही। फखर जमान और तमीम इकबाल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 10.1 ओवर में 68 रनों की शानदार साझेदारी की। फखर जमान ने 24 गेंद पर 27 और तमीम इकबाल ने 38 गेंद पर 35 रन बनाए। हालांकि इसके बाद पूरी टीम फ्लॉप रही और 134 रन ही बना पाई। कराची किंग्स के गेंदबाजों ने कसी हुई बॉलिंग करते हुए उन्हें ज्यादा रन नहीं बनाने दिए।ये भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें रिलीज करके आरसीबी को नुकसान उठाना पड़ाकराची किंग्स की तरफ से बाबर आजम ने खेली जबरदस्त प्रदर्शनMAN OF THE MATCH ✅ MAN OF THE TOURNAMENT ✅ CHAMPION ✅🏆 @babarazam258 🏆 #PhirSeTayyarHain #KKvLQ #HBLPSLV pic.twitter.com/o35CllmLRe— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) November 17, 2020लक्ष्य का पीछा करने उतरी कराची किंग्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज शर्जील खान सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम एक छोर पर टिके रहे और 49 गेंद पर 63 रनों की नाबाद पारी खेली। चैडविक वाल्टन ने भी 22 रन बनाए और कराची ने इस लक्ष्य को आसानी से 18.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बाबर आजम को मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज दोनों चुना गया। ये पहली बार है जब कराची ने पीएसएल का खिताब जीता है।संक्षिप्त स्कोरलाहौर कलंदर्स - 134/7कराची किंग्स - 135/5ये भी पढ़ें: लंका प्रीमियर लीग में खेलेंगे मुनाफ पटेल, इरफान पठान और क्रिस गेल भी हैं हिस्सा