Karun Nair Poor Form Continues in England: 8 साल बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले करुण नायर इंग्लैंड दौरे पर लगातार बड़ी पारी खेलने में नाकाम साबित हो रहे हैं। इंग्लैंड दौरे के लिए जब उनका टीम में चयन हुआ, तो सभी फैंस को उनसे काफी उम्मीदें थी लेकिन भारतीय बल्लेबाज ने उस पर पानी फेरा है। लीड्स और एजबेस्टन में फेल होने के बाद नायर लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम साबित हुए।
करुण नायर के बल्ले से नहीं निकली रही बड़ी पारी
टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले नायर इस सीरीज में एक बार भी 50 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाए। उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 40 रन बनाए थे और सेट होने के बाद विकेट फेंक कर चले गए। उनके पास मौका था, इस पारी को बड़ा करने का बेहतरीन मौका था। इसके बाद दूसरी पारी में नायर में 33 गेंदों का सामना करने के बाद 14 रन बनाकर चलते बने। इस दौरान वह जिस तरह एलबीडब्लू आउट हुए, वो भी देखने लायक रहा। इस तरह नायर ने पिछली 6 पारियों में कुल सिर्फ 131 रन बनाए हैं।
करुण नायर ने लॉर्ड्स में खेल ली करियर की आखिरी टेस्ट पारी?
नायर को इस सीरीज में काफी संघर्ष करने के बाद मौका मिला है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया और काउंटी क्रिकेट में रनों की खूब बारिश की। इसी वजह से उनको फिर से मौका देने की मांग उठने लगी थी। बीसीसीआई ने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर्स प्लेयर्स की टेस्ट रिटायरमेंट के बाद आखिरकार नायर को टीम का हिस्सा बनाया। लेकिन शायद नायर की किस्मत उनका साथ नहीं दे रही।
नायर का अभी तक जिस तरह का प्रदर्शन रहा है, उससे देखकर तो यही लगता है कि शायद उन्होंने अपने टेस्ट करियर की आखिरी पारी लॉर्ड्स में खेल ली है। सीरीज में भले ही दो मैच और बाकी हैं, लेकिन उनमें इस बल्लेबाज को चांस मिलने की उम्मीद ना के बराबर लग रही है। गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट साई सुदर्शन या फिर अभिमन्यु ईश्वरन को मौका दे सकती है।