Karun Nair Dropped From Team India Manchester Test: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर आठ साल बाद करुण नायर की टेस्ट टीम में वापसी हुई थी। पहले मैच से तीसरे टेस्ट तक लगातार उन्हें छह मौके दिए गए थे। मगर उन्होंने सभी पारियों में निराश किया और कुल 6 पारियों में सिर्फ 131 रन ही बना पाए थे। अब आखिरकार टीम इंडिया ने उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर करते हुए युवा साईं सुदर्शन पर दांव लगा दिया है। करुण नायर की यह वापसी आखिरी मौका लग ही रही थी। वहीं अब बाहर होने के बाद ऐसा लगने लगा है कि शायद ही भारत के लिए वह दोबारा खेल पाएंगे।सबसे बड़े मौके को गंवायाकरुण नायर के पास इससे अच्छा मौका खुद को टीम इंडिया में पक्का करने का दोबारा शायद ही मिले। इस युवा टीम के साथ वह एक अनुभवी बल्लेबाज थे। उन्हें साथ ही नंबर तीन की अहम जिम्मेदारी भी एजबेस्टन और लॉर्ड्स टेस्ट में सौंपी गई। मगर वह इस मौके पर भी फ्लॉप हुए। लीड्स टेस्ट में उन्हें नंबर 7 पर लोअर मिडिल ऑर्डर का जिम्मा मिला था और वहां भी उन्होंने निराश किया था। एक के बाद एक छह मौके गंवाने के बाद मैनचेस्टर टेस्ट से उन्हें बाहर कर दिया गया। यानी अब उनके करियर पर फुलस्टॉप लगना तय माना जा रहा है।पिछले 3 टेस्ट में कैसा रहा प्रदर्शन33 वर्षीय करुण नायर ने लगातार मौजूदा सीरीज में मौके गंवाए हैं। उन्हें कुछ पारियों में अच्छा स्टार्ट मिले और वह सेट नजर आए। लेकिन इसके बाद अहम मौकों पर उन्होंने अपना विकेट गंवाकर सभी को निराश किया। उन्होंने लीड्स में 0,20 रन बनाए थे। उसके बाद एजबेस्टन टेस्ट में नंबर 3 पर खेलते हुए उन्होंने 31 और 26 रन का योगदान दिया। फिर लॉर्ड्स में जहां उनके पास खुद की जगह पक्की करने का सबसे अच्छा मौका था तब वह 40 और 14 रन ही बना पाए।टेस्ट करियर में एक ट्रिपल सेंचुरी के अलावा सब बेकार...अगर करुण नायर का टेस्ट करियर देखें तो साफतौर पर यह कहा जा सकता है कि उन्होंने एक ट्रिपल सेंचुरी के अलावा कुछ भी खास नहीं किया है। क्योंकि उनके नाम 9 टेस्ट मैचों की 13 पारियों में सिर्फ 505 रन दर्ज हैं जिसमें से 303 रन उनका बेस्ट स्कोर है। इसके अलावा उन्होंने एक भी शतक या अर्धशतक नहीं लगाया है। उनका औसत टेस्ट में उस एक ट्रिपल सेंचुरी की बदौलत करीब 42 का है। उसके अलावा उनके आंकड़े एकदम बेकार हैं। ऐसे में अब यह कहना गलत नहीं होगा कि शायद ही उनकी अब दोबारा टेस्ट टीम में वापसी हो पाएगी।