ENG vs IND 4th Test Toss And Playing 11: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड की सरजमीं पर मेजबान टीम और भारत का सामना हो रहा है। इन दोनों के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है। अब चौथा टेस्ट आज से मैनचेस्टर में है और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स एक बार फिर टॉस जीतने में कामयाब रहे और उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में एक बदलावभारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 सोमवार की शाम को ही घोषित कर दी थी। माना जा रहा था कि शायद एक से अधिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इंग्लैंड ने चोटिल होकर सीरीज से बाहर होने वाले शोएब बशीर की जगह स्पिनर लियाम डॉसन को मौका दिया है। वहीं खराब फॉर्म से जूझ रहे जैक क्रॉली और उपकप्तान ओली पोप को बरकरार रखा है।भारत की प्लेइंग 11 में हुए 3 चेंजमैनचेस्टर टेस्ट के लिए भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कुछ अहम फैसले लिए और उन्होंने प्लेइंग 11 में 3 बदलाव किए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल ने करुण नायर को बैक करने का हिंट दिया था लेकिन अब उन्हें ड्रॉप कर दिया गया है। उनकी जगह साई सुदर्शन की वापसी हुई है, जिन्होंने लीड्स में डेब्यू किया है। वहीं नितीश रेड्डी के स्थान पर शार्दुल ठाकुर आए हैं, जो पहले टेस्ट के बाद ड्रॉप कर दिए गए थे। वहीं तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने आकाशदीप को रिप्लेस किया है और अपना डेब्यू मैच खेलते नजर आएंगे।मैनचेस्टर टेस्ट के लिए भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग 11इंग्लैंड जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चरभारत यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अंशुल कंबोजआपको बता दें कि मैनचेस्टर में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड काफी खराब है। उसे अभी तक यहां एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। 1936 से लेकर भारत ने यहां 9 टेस्ट में 4 हार का सामना किया है और 5 मैच ड्रॉ रहे हैं। ऐसे में शुभमन गिल एंड कंपनी के सामने इतिहास बदलने की चुनौती होगी।