Anshul Kamboj Test Debut: मैनचेस्टर में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मैच की शुरुआत से पहले ही अंशुल कंबोज को एक बड़ी खुशखबरी मिली। दरअसल, इस मैच के जरिए अंशुल अपना टेस्ट करियर शुरू कर रहे हैं। 24 वर्षीय इस गेंदबाज को अपनी डेब्यू कैप पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर दीप दासगुप्ता के हाथों मिली। इस तरह अंशुल टेस्ट फॉर्मेट में भारत के लिए खेलने वाले 318वें खिलाड़ी बन गए हैं।35 साल बाद मैनचेस्टर में हुआ किसी भारतीय प्लेयर का टेस्ट डेब्यूमैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में पूरे 35 साल के बाद किसी भारतीय खिलाड़ी का टेस्ट डेब्यू हुआ है। इससे पहले 1990 में जिस भारतीय खिलाड़ी का इस वेन्यू पर टेस्ट डेब्यू हुआ था, वो अनिल कुंबले थे। कुंबले और कंबोज के बीच एक खास कनेक्शन भी है। दरअसल, इन दोनों गेंदबाजों ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 विकेट हॉल लिया हुआ है।गौरतलब हो कि अंशुल कंबोज मैनचेस्टर टेस्ट से पहले ही भारतीय टीम के स्क्वाड में शामिल हुए हैं। दरअसल, इस मुकाबले से पहले अर्शदीप सिंह और नितीश रेड्डी चोटिल हो गए। रेड्डी पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं और अर्शदीप चौथे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। इसी वजह से चयन समिति ने अंशुल को स्क्वाड में शामिल करने का फैसला लिया। अंशुल काफी लकी रहे कि उन्हें पहले ही मैच में डेब्यू करने का मौका मिला।अंशुल एक प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 79 विकेट हासिल किए हैं। हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेले दो मैचों में 5 विकेट अपने नाम किए थे। उनके हालिया प्रदर्शन को देखकर ही बीसीसीआई ने उनको मौका दिया है।भारतीय टीम हारी टॉसवहीं, इस मुकाबले की बात करें तो शुभमन गिल लगातार चौथी बार टॉस हारे। इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी चुनी है। टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में अंशुल कंबोज के अलावा शार्दुल ठाकुर और साई सुदर्शन की एंट्री हुई है। वहीं, इंग्लैंड की टीम ने सिर्फ एक बदलाव किया है। शोएब बशीर के स्थान पर लियाम डॉसन टीम में आए हैं।