Who is Anshul Kamboj: 23 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले टेस्ट से पहले एक नए तेज गेंदबाज की भारतीय टीम के स्क्वाड में एंट्री हो गई है। हम जिस गेंदबाज की बात करें हैं, उनका नाम अंशुल कंबोज है। जो अभी तक घरेलू क्रिकेट और सिर्फ आईपीएल में ही खेलते नजर आए थे। अंशुल को अर्शदीप सिंह और नितीश रेड्डी के चोटिल होने के चलते टीम में जगह मिली है। दरअसल, अर्शदीप को अंगूठे में चोट लगी है जिसकी वजह से वो मैनचेस्टर टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। वहीं रेड्डी घटने की चोट के चलते अब सीरीज के बाकी मैच नहीं खेल पाएंगे। उन्हें भारत वापस लौटना पड़ेगा। इस वजह से अंशुल अब मैनचेस्टर में टीम इंडिया के साथ जुड़ चुके हैं।कौन हैं अंशुल कंबोज?अंशुल कंबोज हरियाणा के करनाल के रहने वाले हैं, जिनका जन्म 6 दिसंबर, 2000 को इंद्री के फाजिलपुर गांव में हुआ। उनके पिता उधम सिंह किसान हैं। परिवार वालों ने बचपन में ही अंशुल को क्रिकेटर बनाने का सपना देख लिया था, इसी वजह से उनकी ट्रेनिंग सिर्फ 11 साल की उम्र में शुरू कर दी गई थी। अंशुल ने स्कूल की पढ़ाई के साथ-साथ अपनी क्रिकेट ट्रेनिंग भी जारी रखी थी।ज्यादातर क्रिकेटर्स की तरह अंशुल का भी शुरुआती सफर काफी कठिनाई भरा रहा। उन्हें अपने गांव से करनाल में अकादमी तक पहुंचने के लिए पहले लगभग 8 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता था। इसकी तैयारी के लिए वह सुबह 4 बजे ही उठे जाते थे। ये रूटीन लगभग 2020 तक ऐसे ही चलता रहा। इस दौरान अंशुल को परिवार वालों से भरपूर सपोर्ट मिला।फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हैं शानदार आंकड़ेअंडर-14, अंडर-16, अंडर-19 लेवल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद, 25 वर्षीय इस गेंदबाज का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू फरवरी 2022 में हुआ था। उन्होंने 24 मुकाबलों में 22.88 की औसत से 79 विकेट हासिल किए हैं। रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में इस गेंदबाज ने 6 मैचों में 34 विकेट झटके थे। View this post on Instagram Instagram Post2024 में उन्होंने केरल के खिलाफ हुए मैच में 10 विकेट हासिल करके तहलका मचा दिया था। 2023-24 में विजय हजारे ट्रॉफी में हरियाणा को चैंपियन बनाने में भी इस गेंदबाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी।IPL में MI और CSK का रहे हैं हिस्सा View this post on Instagram Instagram Postअंशुल का आईपीएल डेब्यू हो चुका है। मेगा इवेंट में उन्हें अपना पहला कॉन्ट्रैक्ट 2024 में मुंबई इंडियंस की तरफ से मिला था। आईपीएल के 18वें सीजन में अंशुल चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने 8 मैच खेले थे और इतने ही विकेट हासिल किए थे।