"अगले मैच में फिफ्टी मार दूंगा"- करुण नायर ने गंवाया एक और चांस, फैंस ने मीम्स के जरिए 'ट्रिपल सेंचुरियन' का उड़ाया मजाक 

Karun Nair, Team India, IND vs ENG
करुण नायर हुए जमकर ट्रोल (Pc: X@comedibanda, X@Shashank001Pan, X@rachit1m)

Fans Trolls Karun Nair for Flop Show: इंग्लैंड दौरे के लिए जब करुण नायर को भारतीय स्क्वाड में चुना गया, तो फैंस को भी काफी खुशी हुई। उसकी वजह ये थी कि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में नायर की मेहनत को देखा था। फैंस ने उम्मीद जताई थी कि नायर बीसीसीआई द्वारा मिले इस मौके का फायदा उठाएंगे और खुद को साबित करेंगे। हालांकि, अब तक ऐसा हो नहीं पाया।

Ad

नायर मौजूदा सीरीज में मिल रहे मौकों को गंवाते चले जा रहे हैं। उन्होंने पांच पारियों में सिर्फ 117 रन बनाए। सीरीज में दो बार नायर को अच्छा स्टार्ट मिला, लेकिन वो दोनों बार उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। अब इसके पीछे की वजह दबाव है या कुछ और ये तो वही जानते होंगे। नायर को इस तरह से मौके गंवाते देखकर अब फैंस को भी गुस्सा आ रहा है। सोशल मीडिया पर करुण नायर के ऊपर मीम्स बन रहे हैं।

करुण नायर के ऊपर बने मीम्स पर एक नजर

Ad

(हर पारी में कम स्कोर पर आउट होने के बाद करुण नायर कोच गौतम गंभीर से:)

Ad

(करुण नायर शुभमन गिल से भाई एक मौका और दो, इस बार पक्का 30 रन बना लूंगा।)

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad

(करुण नायर को एक और मौका देने के बाद क्रिकेट:)

Ad
Ad
Ad
Ad

नायर जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं, उसे देखकर तो ये कह पाना काफी मुश्किल है कि उन्हें सीरीज के बाकी बचे दोनों मैचों में खेलने का मौका मिलेगा या नहीं। भारत के पास साई सुदर्शन और अभिमन्यु ईश्वरन जैसे बल्लेबाज भी स्क्वाड में मौजूद हैं। जो मौका मिलने की तलाश में हैं।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 140 के पार

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 3 विकेट पर 142 रन बना लिए थे। मेन इन ब्लू इंग्लैंड से 245 रन पीछे है। केएल राहुल और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं। राहुल ने नाबाद 53 रन बनाए हैं। वहीं, पंत 18 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। भारत ने नायर के अलावा यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल का विकेट खो दिया है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications