Karun Nair Flop Show in England: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर एजबेस्टन में अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है। इस मैच में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल का विकेट काफी जल्दी गंवा दिया था। हालांकि इसके बाद यशस्वी जयसवाल और करुण नायर ने मिलकर पारी को संभाला। काफी लंबे समय बाद भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी कर रहे नायर के लिए इंग्लैंड का दौरा अब तक अच्छा साबित नहीं हुआ है। दूसरे टेस्ट की इस पहली पारी में उन्होंने अच्छी शुरुआत के बाद अपना विकेट फेंक दिया। अब उनके लिए चीजें काफी कठिन होती जा रही हैं और उन्हें अपने प्रदर्शन को जल्दी सुधारना होगा।
2016 के अंत में इंग्लैंड के ही खिलाफ तिहरा शतक लगाने के बाद नायर को अधिक मौके नहीं मिले और अब लगभग आठ साल के बाद उनकी भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई है। इस बार भी उनके सामने इंग्लैंड की ही टीम है लेकिन मैदान घरेलू की जगह इंग्लैंड के हैं। लंबे समय बाद वापसी करते हुए नायर पहली पारी में खाता ही नहीं खोल पाए थे तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 54 गेंद का सामना करते हुए केवल 20 रन बनाए। इस दौरे की अपनी तीसरी पारी में उन्होंने 50 गेंद का सामना किया और उनके बल्ले से 31 रन निकले।
इंग्लैंड में अब तक खेली तीन पारियों में नायर के बल्ले से 17 की औसत के साथ केवल 51 रन निकले हैं। पिछली दो परियों को देखा जाए तो उन्होंने दोनों ही बार 50 या उससे अधिक गेंद का सामना किया है जो यह दिखाता है कि उन्होंने क्रीज पर अच्छा समय तो बिता लिया लेकिन फिर अपनी पारी को लंबा नहीं कर पाए। भारतीय टीम प्रबंधन भी नायर के इस प्रदर्शन पर काफी करीबी निगाह रख रहा होगा। ऐसे में दूसरे टेस्ट की अगली पारी में अगर उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिलता है तो उन्हें एक अच्छा स्कोर निश्चित तौर पर बनाना होगा। यदि नायर इस मैच की दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर पाते हैं तो उनके लिए तीसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना काफी मुश्किल होगा।