ENG vs IND: जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का बड़ा बयान, कही ये बात

Neeraj
India  v England - 4th Test Match: Day One - Source: Getty
India v England - 4th Test Match: Day One - Source: Getty

Aaron Finch on Team India Playing 11: इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव देखने को मिले। हालांकि उसके बावजूद चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को खेलने का मौका नहीं मिला। जसप्रीत बुमराह को इस मैच में आराम दिया गया है। पहले मैच में देखा गया था कि बुमराह के अलावा अन्य गेंदबाज विकेट निकालने में बहुत असरदार साबित नहीं हुए थे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कप्तान आरोन फिंच का मानना है कि कुलदीप को जरूर मौका दिया जाना चाहिए था।

Ad

फिंच ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "यदि बुमराह खेलने के लिए फिट थे तो आपको दुनिया के बेस्ट गेंदबाज को चुनना नहीं चाहिए था? कम से कम कुलदीप को तो प्लेइंग इलेवन में चुना जाना चाहिए था यदि आप 20 विकेट लेने के लिए चिंतित हैं। निश्चित रूप से वह थोड़े महंगे साबित हो सकते हैं लेकिन वह आपके दूसरे सबसे अच्छे अटैकिंग विकल्प होते।"

Ad

पहले टेस्ट में भले ही भारत को हार मिली थी, लेकिन बुमराह ने पहली पारी में पांच विकेट लेकर अपनी उपयोगिता साबित की थी। हालांकि, सीरीज शुरू होने से पहले ही ये साफ हो गया था कि बुमराह सभी पांच टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। दूसरा टेस्ट शुरू होते समय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वे लॉर्ड्स में बुमराह का अच्छे से इस्तेमाल करना चाहते हैं और वर्कलोड मैनेज करने के लिए उन्हें आराम दिया गया है। अब तक के खेल के हिसाब से पिच काफी धीमी और सपाट दिख रही है जिससे स्पिनर्स को मदद मिलने की संभावना बढ़ रही है।

कुलदीप लिमिटेड ओवर्स में तो भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित होते रहे हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उन्हें बहुत सीमित मौके ही मिले हैं। 2017 में टेस्ट डेब्यू के बाद से अब तक वह केवल 13 ही मैच इस प्रारूप में खेल पाए हैं। इंग्लैंड में कुलदीप ने केवल एक टेस्ट खेला है और कोई विकेट नहीं हासिल कर सके हैं। हालांकि, उस पूरे मैच में उन्होंने केवल नौ ओवर की ही गेंदबाजी की थी। कुलदीप के पास जितने वैरिएशन हैं उन्हें देखते हुए वे इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम को परेशान कर सकते थे।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications