Jasprit Bumrah IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड और भारत के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज से एजबेस्टन में शुरू हो चुका है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में 3 बदलाव देखने को मिले, जिसमें से एक जसप्रीत बुमराह के रूप में है। बुमराह को लेकर पहले ही दावा किया जा रहा था कि वह शायद दूसरा टेस्ट न खेले लेकिन कप्तान शुभमन गिल ने मैच की पूर्व संध्या पर उन्हें उपलब्ध बताया था। हालांकि, टॉस के समय में गिल ने जानकारी दी कि बुमराह नहीं खेल रहे हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले ही बता दिया गया था कि बुमराह सिर्फ 3 टेस्ट ही खेलते नजर आएंगे। लीड्स में भारत की हार के कारण लग रहा था कि शायद बुमराह को एजबेस्टन में भी खिलाया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गिल ने बताया कि बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण आराम दिया गया है और हम उन्हें लॉर्ड्स में खिलाएंगे। इस फैसले से पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री खुश नहीं नजर आए और उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से कप्तान गिल और मुख्य कोच गौतम गंभीर पर निशाना साधा है।
टीम मैनेजमेंट पर रवि शास्त्री ने बुमराह को लेकर साधा निशाना
स्काई स्पोर्ट के लिए कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने कहा,
"यह एक बहुत महत्वपूर्ण मैच है, उन्हें एक सप्ताह की छुट्टी मिली है। मैं थोड़ा हैरान हूं कि बुमराह इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। इस तरह के फैसले खिलाड़ियों को नहीं लेने देने चाहिए। कप्तान और मुख्य कोच को यह तय करना चाहिए कि कौन 11 में खेलना चाहिए। यह सीरीज के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण गेम है, बुमराह को जरूर खेलना चाहिए। लॉर्ड्स बाद की बात है। इसे खेलो और सीरीज में 1-1 की बराबर करो, फिर उसे विकल्प दो: क्या तुम लॉर्ड्स में आराम करना चाहते हो, तो आराम करो। क्या तुम्हें लगता है कि वह लॉर्ड्स में आराम करेगा? अगर तुम इसे जीतते हो तो कोई मौका नहीं।"
शास्त्री ने आगे कहा,
"भारत के हालिया प्रदर्शन पर नजर डालें तो यह एक महत्वपूर्ण गेम है। आप न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन हारे हैं, आप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन हारे हैं। आपने यहां पहला टेस्ट मैच हारा है और आप जीतने के रास्ते पर वापस आना चाहते हैं। आपके पास दुनिया का सबसे अच्छा तेज गेंदबाज है, और आप उसे सात दिन की आराम के बाद बेंचपर बैठाते हैं, यह विश्वास करना बहुत कठिन है।"
बता दें कि भारत ने जसप्रीत बुमराह को आराम देकर उनके स्थान पर आकाशदीप को शामिल किया है। अब देखना होगा कि उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।