श्रीलंका टीम को लगा बड़ा झटका, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से प्रमुख खिलाड़ी हुआ बाहर

New Zealand v Sri Lanka - 2nd Test: Day 1
कसुन रजिता इंजरी का शिकार हो गए हैं

बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ 30 मार्च से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले श्रीलंका टीम (Sri Lanka Cricket Team) को बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज कसुन रजिता इंजरी की वजह से इस मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर असिता फर्नांडो को टीम में शामिल किया गया है। रजिता अब स्वेदश लौटकर रिहैबिलिटेशन पर ध्यान देंगे।

कसुन रजिता को पहले टेस्ट मैच के दौरान चोट लग गई थी लेकिन इसके बावजूद अपनी इंजरी को मैनेज करते हुए उन्होंने किसी तरह से मुकाबला खेला था। दूसरे टेस्ट मैच के लिए दोनों ही टीमें चटोग्राम पहुंच चुकी हैं और अपनी तैयारी गुरुवार से स्टार्ट कर देंगी।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर कसुन रजिता के इंजरी के बारे में जानकारी दी। बोर्ड ने अपने बयान में कहा,

कसुन रजिता दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, क्योंकि वो इंजरी का शिकार हो गए हैं।

कसुन रजिता ने पहले टेस्ट मैच में किया था जबरदस्त प्रदर्शन

आपको बता दें कि कसुन रजिता ने पहले टेस्ट मैच के दौरान काफी जबरदस्त गेंदबाजी की थी। उन्होंने कुल मिलाकर 8 विकेट चटकाए थे। दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट चटकाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

सिलहट में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 328 रनों से बुरी तरह हरा दिया था। श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 280 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में बांग्लादेश 188 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई थी। जवाब में अपनी दूसरी पारी में श्रीलंका ने 418 का स्कोर बनाया था और जीत के लिए 511 का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में बांग्लादेश 182 का ही स्कोर बना पाई थी। अब श्रीलंकाई टीम चाहेगी कि इस दूसरे टेस्ट मैच को भी अपने नाम करें, जबकि मेजबान बांग्लादेश कमबैक की कोशिश करेगी। वो अपने ग्राउंड में सीरीज नहीं हारना चाहेंगे।

Quick Links