WPL 2024 के संस्करण को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की महिला टीम ने अपने नाम किया था। इसके बाद, टीम को अनबॉक्स इवेंट के दौरान सम्मानित भी किया गया था, जिसकी काफी तारीफ भी हुई थी। अब आरसीबी की टीम के खिताबी अभियान का हिस्सा रहीं इंग्लैंड की केट क्रॉस (Kate Cross) ने खुलासा करते हुए बताया है कि ट्रॉफी जीतने वाली महिला टीम को सम्मानित करने का आईडिया किसका था। क्रॉस ने बताया कि विराट कोहली (Virat Kohli) के कहने पर टीम के मालिकों ने आरसीबी की डब्ल्यूपीएल ट्रॉफी जीतने वाली लड़कियों को सम्मानित किया था।
विमेंस प्रीमियर लीग के उद्धघाटन संस्करण में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दूसरे संस्करण में जबरदस्त खेल दिखाया और टीम ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। यह आरसीबी फ्रेंचाइजी की पहली ट्रॉफी थी, इसी वजह से इसका जश्न फैंस के साथ-साथ पुरुष खिलाड़ियों ने भी मनाया था। विराट कोहली ने वीडियो कॉल के माध्यम से महिला टीम के साथ ट्रॉफी जीत का जश्न मनाया था। इसके बाद, 19 दिसंबर को हुए अनबॉक्स इवेंट में पुरुष टीम ने महिला टीम को गॉर्ड ऑफ ऑनर भी दिया था।
केट क्रॉस को पूरे सीजन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन अब उन्होंने बताया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला टीम को विराट कोहली के कहने पर सम्मानित किया गया था। बीबीसी से बातचीत में क्रॉस ने कहा,
मालिक को विराट कोहली का संदेश मिला, हमें रविवार को लड़कियों का सम्मान करना चाहिए।
गौरतलब हो कि फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को जबरदस्त शुरुआत के बाद सस्ते में ऑलआउट कर दिया था। 64 रनों की शुरुआत पाने वाली मेग लैनिंग की नेतृत्व वाली टीम 18.3 ओवर में 113 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई थी। सोफी मॉलीन्यूक्स ने तीन और श्रेयांका पाटिल को चार विकेट मिले थे। 114 के लक्ष्य को आरसीबी ने 19.3 ओवर में हासिल करते हुए चैंपियन बनने में कामयाबी हासिल की थी।