भुवनेश्वर कुमार के विकेट लेते ही काव्या मारन ने दिया कुछ तरह का रिएक्शन, राजस्थान फैंस के लटके चेहरे, देखें वायरल वीडियो

काव्या मारन का रिएक्शन हुआ वायरल (Photo Credit - BCCI)
काव्या मारन का रिएक्शन हुआ वायरल (Photo Credit - BCCI)

Kavya Maran Reaction Viral : सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में जबरदस्त जीत हासिल की। इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर विकेट लेकर मैच जिताया। टीम को मिली इस रोमांचक जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन खुशी से उछल पड़ीं, वहीं राजस्थान रॉयल्स फैंस के चेहरे लटके हुए नजर आए।

Ad

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में आखिरी ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने सिर्फ 11 रन देकर टीम को मैच जिता दिया।राजस्थान को आखिरी गेंद पर जीत के लिए दो रन चाहिए थे लेकिन भुवी ने रोवमैन पॉवेल को पगबाधा आउट कर दिया। उन्होंने इस ओवर में काफी जबरदस्त गेंदबाजी की। इससे पहले भुवनेश्वर कुमार ने जोस बटलर और संजू सैमसन का भी अहम विकेट निकाला था और इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भुवनेश्वर कुमार ने कुल मिलाकर 3 विकेट चटकाए।

भुवनेश्वर कुमार के विकेट लेते ही खुशी से उछल पड़ीं काव्या मारन

भुवनेश्वर कुमार ने जैसे ही रोवमैन पॉवेल का विकेट लेकर सनराइजर्स हैदराबाद को मैच जिताया, काव्या मारन खुशी से उछल पड़ीं, तो वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स फैंस के चेहरे लटके हुए नजर आए। आप भी देखिए ये वीडियो।

Ad

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी गेंद पर राजस्थान रॉयल्स को एक रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 7 विकेट खोकर 200 रन ही बना पाई। भुवनेश्वर कुमार को उनकी जबरदस्त गेंदबाजी और आखिरी ओवर में रन डिफेंड करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

एक समय राजस्थान रॉयल्स को आखिरी 3 ओवर में सिर्फ 27 रन चाहिए थे और उनके 6 विकेट बचे हुए थे लेकिन टी नटराजन, पैट कमिंस और भुवनेश्वर कुमार ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए सनराइजर्स को जबरदस्त तरीके से जीत दिला दी। इस जीत के साथ ही सनराइजर्स की टीम अंक तालिका में पांचवें पायदान पर पहुंच गई है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications