KBC में पूछे गए इस सवाल का जवाब जानते हैं आप? टी20 वर्ल्ड कप में खास खिलाड़ी से जुड़ा हुआ था प्रश्न

t 20 world cup
टी20 विश्व कप मुकाबले की तस्वीर (photo credit: x.com/virendersehwag,indiancricketteam)

T20 world Cup Match Question In KBC : भारत में क्रिकेट का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोलता है। टी20 विश्व कप 2024 में भारत ने ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। इस मुकाबले को जीते वक्त हो गया है लेकिन इसकी खुशी अभी तक देखने को मिल जाती है। गणेश पूजा में भी विश्वकप 2024 की खूब धूम देखने को मिली। जहां मुंबई में गणेश जी की यात्रा को हूबहू मुंबई में हुई विक्ट्री परेड की तरह सजाया गया। जिसमें रोहित शर्मा का कटआउट गणेश जी को विश्वकप 2024 की ट्रॉफी समर्पित कर रहे हैं। वहीं अन्य लोगों ने गणेश जी की झांकी में भारतीय खिलाड़ियों के पोस्टर लगाए, ट्रॉफी की फोटो लगाई।

टी20 विश्व कप का क्रेज अभी तक देखने को मिल रहा है। हाल ही में टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में टी20 विश्व कप से जुड़ा सवाल पूछा गया। केबीसी में टी20 विश्व कप 2024 से जुड़े पूछे गए सवाल की कीमत 40 हजार रुपए थी। इस शो को बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं। इस सवाल को सुन क्रिकेट प्रेमी सोचेंगे कि काश मैं वहां तो 40 हजार रूपए जीत जाता।

कौन बनेगा करोड़पति में क्रिकेट से जुड़ा पूछा गया सवाल

कौन बनेगा करोड़पति देशभर का सबसे चर्चित शो है। इसे बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं। हर शो में अमिताभ बच्चन हॉटसीट पर बैठे शख्स से प्रश्न पूछते हैं और सही जवाब देने पर उन्हें पैसे भी दिए जाते हैं। कई सवालों की कीमत करोड़ों तक होती है। हाल ही में केबीसी में टी20 विश्व कप से जुड़ा खास सवाल पूछा गया जिसकी कीमत 40 हजार रूपए थी। इससे पहले भी क्रिकेट से जुड़े कई बार सवाल पूछे जा चुके हैं।

कौन सा खिलाड़ी विश्वकप 2024 का हिस्सा नहीं था...

सवाल था कि कौनसा खिलाड़ी टी20 विश्व कप 2024 के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा नहीं था। इसके लिए चार विकल्प भी दिए गए। विकल्प में भारतीय खिलाड़ी कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन , रवींद्र जडेजा और सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल था। टी 20 विश्व कप 2024 में कुलदीप ने बतौर स्पिनर टूर्नामेंट में भारत के लिए अहम भूमिका निभाई थी. जबकि रवींद्र जडेजा बतौर ऑलराउंडर खेले थे। सूर्यकुमार यादव भी टीम का हिस्सा थे। पूरी टीम ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था। आपको बता दें इस सवाल का सही जवाब रविचंद्रन अश्विन होगा। अश्विन वनडे विश्व कप 2023 में खेले थे, लेकिन टी20 2024 विश्व कप के लिए टीम का हिस्सा नहीं थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now