भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) से पहले एक चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। नेहरा के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) रिलीज किए गए खिलाड़ी केदार जाधव को दोबारा ऑक्शन में खरीद सकती है।
आईपीएल ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने केवल पांच ही खिलाड़ियों को रिलीज किया था। ये खिलाड़ी केदार जाधव, मुरली विजय, हरभजन सिंह, पियूष चावला और मोनू कुमार थे। इसके अलावा शेन वॉटसन ने क्रिकेट के सभी फॉर्म से संन्यास ले लिया है। ऐसे में टीम उनका विकल्प जरुर तलाशना चाहेगी।
ये भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ बेन स्टोक्स के बार-बार आउट होने को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान आशीष नेहरा ने बताया कि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल ऑक्शन में क्या रणनीति अपना सकती है। उन्होंने कहा,
ये काफी मुश्किल है लेकिन शायद केदार जाधव अकेले ऐसे रिलीज खिलाड़ी हों जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दोबारा आईपीएल ऑक्शन में खरीदे। केदार जाधव शायद 8 करोड़ के थे लेकिन सीएसके चाहेगी कि उनको कम रकम में वापस टीम में शामिल कर लिया जाए। ये चीजें काफी अहम हैं। इसके अलावा और मुझे नहीं लगता है कि चेन्नई सुपर किंग्स किसी और रिलीज किए गए खिलाड़ी को खरीदेगी।
चेन्नई सुपर किंग्स दो दिग्गज ऑलराउंडर्स के लिए बोली लगा सकती है - आशीष नेहरा
आशीष नेहरा के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स शाकिब अल हसन और मोईन अली जैसे ऑलराउंडर्स के लिए भी बोली लगा सकती है। उन्होंने कहा,
शाकिब अल हसन और मोईन अली इस टीम के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी बैटिंग और बॉलिंग कर सकते हैं और एम एस धोनी को ऐसे खिलाड़ी पसंद हैं। चाहे ये खिलाड़ी चेन्नई में खेलें या यूएई में इन दोनों ही के पास आईपीएल का काफी अनुभव है।
ये भी पढ़ें: ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलने की इच्छा जताई