वेस्टइंडीज टीम में लौटा खूंखार गेंदबाज, भारत के खिलाफ रहा खराब रिकॉर्ड; अहम सीरीज के लिए स्क्वाड घोषित

India v West Indies: 1st ODI - Source: Getty
India v West Indies: 1st ODI - Source: Getty

West Indies 15 Players Squad Announced Kemar Roach returns South Afrcia Test Series: वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच 7 अगस्त से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। मेजबान विंडीज टीम ने आगामी सीरीज के लिए अपने दल का ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज टीम में दिग्गज तेज गेंदबाज केमार रोच की वापसी हुई। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने 15 खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगाईं है, जिसमें रोच ने 6 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे।

Ad

वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 7 अगस्त से 11 अगस्त तक खेला जायेगा, जबकि दूसरा मुकाबला 15 अगस्त से 19 अगस्त के बीच आयोजित होगा। इस अहम सीरीज के लिए मेजबान विंडीज ने 15 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की, जिसमें कप्तानी का जिम्मा क्रेग ब्रेथवेट ही सम्भालते नजर आयेंगे। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने उपकप्तान अल्जारी जोसेफ को वर्क लोड के चलते आराम दिया गया है जबकि केविन सिंकलेयर चोट के चलते इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।

इंग्लैंड सीरीज में चोट के चलते केमार रोच नहीं खेले थे लेकिन अब वह अपनी वापसी इस सीरीज में करेंगे। केमार रोच का प्रदर्शन दुनिया की सबसे टॉप टीमों के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अच्छा रहा है उन्होंने भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों में 15 विकेट लिए हैं तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 13 मैच में 34 विकेट झटके हैं। जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वह 7 मैचों में केवल 24 विकेट ही हासिल कर पाए हैं। केमार रोच ने अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर में 81 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 270 विकेट प्राप्त किये हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

Ad

साऊथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम

क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जोशुआ डा सिल्वा (उपकप्तान), मिकाइल लुईस, एलिक अथानाज़े, कैवेम हॉज, जेसन होल्डर, गुडाकेश मोती, शमार जोसेफ, जेडन सील्स, केसी कार्टी, ब्रायन चार्ल्स, जस्टिन ग्रीव्स, तेविम इमलाच, केमार रोच और जोमेल वार्रिकन।

वेस्टइंडीज टीम का हालिया प्रदर्शन टेस्ट फॉर्मेट में बेहद ही खराब रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ टीम को तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस बने रहने के लिए वेस्टइंडीज टीम के लिए यह सीरीज बेहद ही अहम रहेगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications