सौरव गांगुली कभी भी स्टीव वॉ के लिए ऐसा नहीं करते...पाकिस्तानी टीम के ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स को क्रिसमस का तोहफा देने को लेकर आई प्रतिक्रिया

ऑस्ट्रेलियाई टीम को दिए गए क्रिसमस के तोहफे
ऑस्ट्रेलियाई टीम को दिए गए क्रिसमस के तोहफे

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (Aus vs Pak) के बीच मेलबर्न टेस्ट मैच से पहले पाकिस्तानी टीम ने कंगारू टीम को क्रिसमस का तोहफा दिया। इसको लेकर पूर्व लेग स्पिनर केरी ओ कीफ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को क्रिसमस गिफ्ट दिया है लेकिन ऐसा करके वो कंगारू टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाएंगे। केरी ओ कीफ ने सवाल किया कि क्या अगर सौरव गांगुली होते तो वो स्टीव वॉ को क्रिसमस का तोहफा देते। वो ऐसा बिल्कुल भी नहीं करते। कीफ के मुताबिक पाकिस्तान टीम को कड़ी प्रतिद्वंदिता दिखानी होगी।

दरअसल पाकिस्तान ने क्रिसमस के मौके पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को गिफ्ट्स दिए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक खास वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मेलबर्न में इंडोर नेट्स पर प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। प्रैक्टिस के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के परिवार वाले भी मौजूद होते हैं। तभी पाकिस्तानी टीम वहां पहुंचती है। पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया के पूरे कैंप और उनके परिवार वालों के लिए खास तोहफे लेकर आती है। इसमें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बच्चों के लिए कैंडी भी होते हैं। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बच्चे कैंडी लेकर काफी खुश नजर आते हैं।

केरी ओ कीफ ने पाकिस्तान टीम की भावना पर उठाए सवाल

वहीं फॉक्स क्रिकेट पर बातचीत के दौरान केरी ओ कीफ ने पाकिस्तान टीम के गिफ्ट देने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की टीम इतना सहज होकर ये सीरीज नहीं जीत पाएगी। उन्होंने कहा,

क्या ये सीरीज बेहतर स्प्रिट में खेली जा रही है ? आप बेस्ट स्प्रिट के साथ ऑस्ट्रेलिया को हरा ही नहीं सकते हैं। कल पाकिस्तानी प्लेयर्स ने क्रिसमस का तोहफा ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स को दिया। क्या स्टीव वॉ के लिए सौरव गांगुली क्रिसमस का तोहफा लेकर आते ? नहीं वो ऐसा बिल्कुल नहीं करते। आपको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चढ़कर खेलना होगा लेकिन बॉक्सिंग-डे की शुरुआत पाकिस्तान ने हॉफ वॉली से की।

Quick Links

App download animated image Get the free App now