साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के दिग्गज स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने खुलासा किया है कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान जब वो बल्लेबाजी के लिए आते थे, तो क्यों 'राम सियाराम' गाना बजाया जाता था। केशव महाराज के मुताबिक उन्होंने खुद डीजे से कहा था कि जब वो बैटिंग के लिए आएं तो इस तरह का गाना लगाया जाए। केशव महाराज ने इसके पीछे बड़ी वजह बताई है। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें अपने जोन में आने में मदद मिलती है और वो एक्रागचित हो पाते हैं।
दरअसल केशव महाराज जब भी बल्लेबाजी के लिए आते थे तो 'राम सियाराम' गाना जरूर बजता था। केपटाउन टेस्ट मैच के दौरान भी केशव महाराज की एंट्री पर 'राम सियाराम' गाना बजा था और इसके बाद इंडियन टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली भगवान श्री राम के अंदाज में धनुष चलाते नजर आए थे। विराट सबसे पहले भगवान राम की तरह धनुष चलाने का पोज बनाते नजर आये और फिर अपने दोनों हाथ जोड़ लिए।
भगवान राम का मेरे ऊपर काफी आर्शीवाद है - केशव महाराज
वहीं इससे पहले केएल राहुल ने भी केशव महाराज से कहा था कि उनके आने पर 'राम सियाराम' गाना बजता है। अब केशव महाराज ने इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि उन्होंने खुद ये गाना लगाने की रिक्वेस्ट की थी। पीटीआई के मुताबिक केशव महाराज ने कहा,
ये एक ऐसी चीज थी, जिसे मैंने खुद मीडिया लेडी से कहा था और ये सॉन्ग लगाने की रिक्वेस्ट की थी। भगवान का मेरे ऊपर काफी आर्शीवाद रहा है। उन्होंने मुझे हर समय राह दिखाई है, तो मैं कम से कम ये तो कर ही सकता हूं। इससे मुझे अपने जोन में आने में मदद मिलती है। जब आप मैदान में प्रवेश करें तो फिर बैकग्राउंड में 'राम सियाराम' की धुन सुनना अच्छा लगता है।