राजस्थान रॉयल्स ने प्रसिद्ध कृष्णा की रिप्लेसमेंट का किया ऐलान, दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज को IPL 2024 के लिए दिया मौका

(Photo Courtesy: BCCI)
(Photo Courtesy: BCCI)

IPL 2024 की शुरुआत से पहले कई खिलाड़ी चोट की समस्या से गुजर रहे थे और 17वें सीजन से बाहर हो गए थे। कुछ ऐसा ही तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) के साथ भी हुआ था, जो हालिया रणजी सीजन के दौरान चोटिल हो गए थे और उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी। सर्जरी से उबरने में लगने वाले समय को ध्यान में रखते हुए, बीसीसीआई ने पहले ही दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के बाहर होने की पुष्टि कर दी थी। हालाँकि, प्रसिद्ध की आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया था लेकिन अब दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) को मौका दिया है।

प्रसिद्ध कृष्णा को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 के सीजन से पहले हुए ऑक्शन के दौरान 10 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा था और वह टीम के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक थे। उन्होंने उस सीजन 17 मैचों में 19 विकेट झटके थे। प्रसिद्ध को शानदार प्रदर्शन के कारण 2023 सीजन के लिए रिटेन किया गया था लेकिन वह चोट के कारण एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए थे। वहीं, 2024 के सीजन से भी चोट के कारण बाहर हो गए।

5th T20 International: India v South Africa
5th T20 International: India v South Africa

वहीं, रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किये गए केशव महाराज की गिनती दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख स्पिनरों में की जाती है। उन्होंने आईपीएल 2024 के ऑक्शन में 50 लाख के बेस प्राइस पर खुद को रजिस्टर किया था लेकिन किसी ने भी खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। हालाँकि, अब वह राजस्थान रॉयल्स का बेस प्राइस पर ही हिस्सा होंगे। बाएं हाथ के स्पिनर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 27 T20I, 44 वनडे और 50 टेस्ट खेले हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 237 विकेट लिए हैं। वहीं, अलग-अलग जगह खेले 159 T20 मुकाबलों में 130 विकेट चटकाए हैं।

IPL 2024 के लिए राजस्थान रॉयल्स का अपडेटेड स्क्वाड

संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, डोनावन फरेरा, कुणाल राठौर, आवेश खान, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, नांद्रे बर्गर, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, तनुश कोटियन, केशव महाराज

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now