शुक्रवार को हैदराबाद में हुए टी20 मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अनोखा सेलिब्रेशन किया। उन्होंने केसरिक विलियम्स की गेंद पर छक्का लगाने के बाद उन्हीं के अंदाज में 'नोटबुक' सेलिब्रेशन किया। दरअसल जब 2017 में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर गई थी, तब केसरिक विलियम्स ने विराट कोहली को आउट करने के बाद कुछ ऐसा ही सेलिब्रेशन किया था। विराट कोहली ने शुक्रवार को हुए पहले टी20 मुकाबले में उसका ही जवाब दिया। कोहली ने कहा कि वो केसरिक के उस सेलिब्रेशन को भूले नहीं थे और इसीलिए उन्होंने छक्का लगाने के बाद वैसा ही सेलिब्रेशन किया। आप भी देखिए वो वीडियो जब केसरिक विलियम्स ने 2017 में कोहली को आउट करने के बाद 'नोटबुक' सेलिब्रेशन किया था।Kohli's reply to Kesrick Williams 😂😂 pic.twitter.com/CU8BoFapgu— Akash (@akspnd) December 6, 2019अब देखिए विराट कोहली का वो वीडियो जिसमें उन्होंने छक्का लगाने के बाद नोटबुक सेलिब्रेशन किया।Virat Kohli reaction vs West Indies: Watch Indian captain ‘ticks boxes’ in aggressive reply to Kesrick Williams in Hyderabad T20IVideo pic.twitter.com/QiVhCxqKNk— Somya Pratap Singh (@somya_pratap) December 6, 2019वहीं मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली ने कहा कि ये सब मैदान की बात थी। मैच खत्म होने के बाद हम दोनों ने ही मुस्कुराकर एक दूसरे से हाथ मिलाया। आप ऐसी ही क्रिकेट देखना चाहते हैं। मैदान पर कड़ी प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए लेकिन मैच खत्म होने के बाद हाथ-मिलाकर खुशी से एक दूसरे को सपोर्ट करना चाहिए। आप एक कड़ा मुकाबला कीजिए लेकिन विरोधी खिलाड़ी के लिए सम्मान की भावना भी होनी चाहिए। यही असली क्रिकेट है।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।