ग्रेटर नोएडा में खेले गए चौथे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में आयरलैंड ने अफ़ग़ानिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया। पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 2-2 की बराबरी पर है और पांचवां एवं निर्णायक मुकाबला 24 मार्च को ग्रेटर नोएडा में ही खेला जाएगा। आयरलैंड के लिए मैन ऑफ़ द मैच केविन ओ'ब्रायन ने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया और टीम की जीत में सबसे अहम योगदान दिया। अफ़ग़ानिस्तान के 220 के जवाब में आयरलैंड ने 47वें ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। मोहम्मद नबी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए थे, लेकिन उनका ये प्रदर्शन बेकार गया। अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था, लेकिन लगातार दूसरे मैच में शुरूआती बल्लेबाज विफल रहे। पांचवें ओवर में सिर्फ 11 के स्कोर पर ही 'मेजबान' टीम अपने तेने विकेट गंवा चुकी थी और ये सभी झटके उन्हें केविन ओ'ब्रायन ने दिया। इसके बाद हसमतुल्लाह शहीदी (23) ने कप्तान असग़र स्टैनिकज़ाई के साथ 46 रन जोड़े, लेकिन अगले 26 रनों में 24वें ओवर तक अफ़ग़ानिस्तान ने अपने 7 विकेट गंवा दिए थे। यहाँ से टीम का 120 के स्कोर पर भी पहुंचना मुश्किल था, हालांकि एक बार फिर निचले क्रम के बल्लेबाजों ने टीम को संभाला और अफ़ग़ानिस्तान की टीम 200 के पार पहुंच गई। मोहम्मद नबी के 41 रनों के अलावा शफ़िकुल्लाह शफीक ने 42 और दवलत ज़दरण ने नाबाद 41 रन बनाये। केविन ओ'ब्रायन के 4 विकेट के अलावा जैकब म्युलडर ने 3, एंडी मैकब्रायन ने 2 और टिम मुर्टाघ ने 1 विकेट लिया। जवाब में आयरलैंड की शुरुआत ठीक-ठाक रही और पिछले दो मैचों के हीरो रहे पॉल स्टर्लिंग (28) ने एड जोयस (24) के साथ 48 रन जोड़े। इसके बाद मोहम्मद नबी ने 2 विकेट लेकर और गुलबदीन नैब ने एड जोयस को आउट करके आयरलैंड का स्कोर 59/3 कर दिया। 73 के स्कोर पर केविन ओ'ब्रायन रिटायर्ड हर्ट हो गए और यहाँ मेहमान टीम काफी मुश्किल में थी। 25 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर 102/3 था और टीम धीरे धीरे जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन 130 के स्कोर तक 6 विकेट गिर गए और मैच अफ़ग़ानिस्तान के पक्ष में जाता हुआ दिखाई देने लगा था। यहाँ से चोट के बाद वापस लौटे केविन ओ'ब्रायन (72*) ने पहले गैरी विल्सन (41) के साथ 66 रन जोड़े और उसके बाद जॉर्ज डॉकरेल के साथ नाबाद 28 रन जोड़कर टीम को जीत तक पहुंचा दिया। नबी के 4 विकेट के अलावा राशिद खान ने 2 और नैब ने 1 विकेट लिया। स्कोरकार्ड: अफ़ग़ानिस्तान: 220 (शफ़िकुल्लाह 42, केविन ओ'ब्रायन 4/26) आयरलैंड: 224/7 (केविन ओ'ब्रायन 72*, मोहम्मद नबी 4/30)