photo- kevin pieterson twitter accountइंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन इन दिनों भारत में हैं। इस दौरान वो ट्विटर पर लगातार एक्टिव हैं और हैशटैग इंक्रेडिबल इंडिया के साथ ट्वीट कर रहे हैं। पीटरसन असम के काजीरंगा नेशनल पार्क भी गए हैं और वहां के राइनो को लेकर भी ट्वीट किया है।डॉक्यूमेंट्री कर रहे शूटकेविन नेशनल जियोग्राफिक की एक डॉक्यूमेंट्री शूट करने आए हैं। यह डॉक्यूमेंट्री राइनो को लेकर है। इस डॉक्केयूीमेंट्री के कुछ पार्ट असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में शूट किए जाएंगे। शूट के दौरान केविन पीटरसन ने नेशनल पार्क से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।I’m One Of Them#IncredibleIndia 💙 pic.twitter.com/CxfszYIgHZ— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) March 5, 2020Crew pic.twitter.com/IbFNS9K3ZI— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) March 5, 2020अफ्रीका को भारत से सीखने के लिए कहाइसके साथ ही पीटरसन ने वहां के राइनो को लेकर भी ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि भारत ने राइनो की संख्या बढ़ रही है। अफ्रीका को भारत से नोट लेना चाहिए। इन खास प्रजातियों को बचाया जा सकता है और भारत में बचाया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने भारत की तारीफ की है।The rhino population in India is BOOMING! Africa should take note! 🧐Saving these iconic species CAN be done and IS being done here! Bravo, India! 🙏🏻— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) March 5, 2020ये भी पढ़ें: IPL - 5 गेंदबाज जिन्होंने पहले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिए थेकई जगहों की तस्वीरें की शेयरइससे पहले पीटरसन भारत की अलग अलग जगहों पर घूमने गए और वहां से तस्वीरें शेयर कीं। शूट के पहले दिन ही उन्होंने कई जगह ट्रैवल किया और कहा कि यह शानदार रहा। उन्होंने ट्वीट किया कि भारत की रॉ ब्यूटी काफी खास है।1st day filming and it’s been exactly what we expected - SPECTACULAR. To experience the raw beauty of India in places I’ve never been, is so special! #IncredibleIndia 💙 pic.twitter.com/pkQJDPolK4— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) March 3, 2020भारतीय संस्कृति का लिया आनंदउन्होंने एक तस्वीर ट्वीट की जिसमें वो भारतीय लोगों के साथ बैठे हुए हैं. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा कि लंच बन चुका है। मैं जितना भारत घूम रहा हूं उतना ही इससे प्यार कर रहा हूं।Lunch being cooked. The more I travel in India, the more I fall in love! #IncredibleIndia @NatGeoIndia pic.twitter.com/M7waGAecaz— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) March 4, 2020भारत दौरे को लेकर उत्साहितबता दें, पीटरसन 2 मार्च को भारत पहुंचे थे। इस दौरान ट्वीट कर उन्होंने बताया था कि वे नैट जियो इंडिया के लिए डॉक्यूमेंट्री शूट करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा था कि वे इसे लेकर काफी उत्साहित हैं।Final bit of prep for our @NatGeoIndia 🇮🇳 doco we’re filming over the next few weeks. Human/animal conflict. Technology we’ve developed to help the people. Indian rhino poaching efforts. I’m so excited! #IncredibleIndia 🇮🇳 pic.twitter.com/Cxp4z74RMY— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) March 2, 2020