Kevin Pietersen is available to become Team India batting coach: हाल ही में रिपोर्ट आई थी कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बल्लेबाजी कोच लाया जा सकता है। फिलहाल भारतीय टीम के पास आधिकारिक तौर पर कोई बल्लेबाजी कोच नहीं है। टीम के पास दो असिस्टेंट कोच हैं जो अपने समय में बल्लेबाज ही रहे हैं, लेकिन वह भारतीय टीम के साथ बल्लेबाजी कोच के रूप में काम नहीं कर रहे हैं। भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच खोज रहे होने की रिपोर्ट के सामने आते ही इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने खुद को इस भूमिका के लिए उपलब्ध बताया है।
पीटरसन ने सोशल मीडिया पर ही इस बात को सार्वजनिक किया है कि वह भारत के बल्लेबाजी कोच बनने के लिए तैयार हैं। एक्स पर एक यूजर ने भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच खोज रहे होने की रिपोर्ट को साझा किया था। इसी पर कमेंट करते हुए पीटरसन ने खुद को उपलब्ध बताया है। कुछ और सोशल मीडिया यूजर्स के जरिए पीटरसन के इस भूमिका के लिए इच्छुक होने की बात सामने आ रही है। फिलहाल बल्लेबाजी कोच के लिए BCCI की ओर से कुछ भी आधिकारिक बयान नहीं आया है।
केविन पीटरसन ने अब तक नहीं आजमाया है कोचिंग में हाथ
अपने समय के काफी स्टाइलिश बल्लेबाज रहे पीटरसन ने अब तक कोचिंग में हाथ नहीं आजमाया है। 44 साल के पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में 100 से अधिक मुकाबले खेले हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 12000 से अधिक रन बनाए हैं। पीटरसन का इंटरनेशनल करियर काफी सफल रहा और जब उन्होंने स्विच हिट खेलना शुरू किया था तो काफी चर्चा में भी रहे थे।
शुरुआत में उनके इस शॉट को लेकर काफी विवाद हुआ था, लेकिन आज की क्रिकेट में इस शॉट का इस्तेमाल खूब हो रहा है। पीटरसन अब भी कुछ टी-20 लीग में खेलते हुए दिख जाते हैं। उनकी बल्लेबाजी शैली और फिटनेस को लेकर काम करने का तरीका भारतीय टीम के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। इंग्लैंड के टेस्ट दौरे को देखते हुए भी वह काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। पीटरसन ने अगर सामने आकर सार्वजनिक तौर पर इच्छा जताई है तो निश्चित रूप से BCCI को उनसे संपर्क करना चाहिए।