3 best batting coach options for Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम में फिलहाल काफी हलचल मची हुई है। लगातार बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टीम के साथ एक बल्लेबाजी कोच जोड़ना चाहता है। गौतम गंभीर के हेडकोच बनने के बाद अभिषेक नायर और रयान टेन डेशकाटे को टीम में लाया गया, लेकिन ये दोनों असिस्टेंट कोच के रूप में काम कर रहे हैं। फिलहाल टीम के पास बल्लेबाजी कोच नहीं है। BCCI जब बल्लेबाजी कोच खोजने निकलेगी तो वो दुनिया का बेस्ट कोच लाने की कोशिश करेगी। आइए जानते हैं उन तीन पूर्व खिलाड़ियों के बारे में जो भारतीय टीम के लिए बेस्ट बल्लेबाजी कोच साबित हो सकते हैं।
#3 वीरेंदर सहवाग
वीरेंदर सहवाग विस्फोटक ओपनर रहे हैं। उनकी बल्लेबाजी की पूरी दुनिया दीवानी रही और उन्होंने जब तक क्रिकेट खेल हमेशा अटैकिंग माइंडसेट के हिसाब से ही बल्लेबाजी की। उनके जैसा कोच भारतीय टीम के बल्लेबाजी का अंदाज एकदम बदल सकता है। सहवाग ने कभी यह ध्यान नहीं दिया कि वह किस फॉर्मेट में खेल रहे हैं और उनके खेलने का अंदाज हमेशा एक जैसा ही रहा। फिलहाल भारतीय टीम को भी निडर होकर बल्लेबाजी करने की जरूरत है और सहवाग जैसा कोच यह काम बखूबी करा सकता है।
#2 वसीम जाफर
पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर का इंटरनेशनल करियर बहुत सफल नहीं रहा, लेकिन एक बल्लेबाज के रूप में उनका करियर अद्भुत रहा। भारत के घरेलू क्रिकेट में जाफर ने खूब रन बनाए और खास तौर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट के वह माहिर बल्लेबाज रहे। जाफर पिछले कुछ सालों से कोचिंग में भी काफी एक्टिव हैं और उनके पास अलग-अलग टीमों और माहौल में काम करने का अनुभव है। अगर जाफर को भारत का बल्लेबाजी कोच बनाया जाता है तो इससे भारतीय बल्लेबाजों को काफी मदद मिल सकती है।
#1 माइकल हसी
फिलहाल भारत को एक ऐसे बल्लेबाजी कोच की आवश्यकता है जो बल्लेबाजों के अंदर कॉन्फिडेंस ला सके और उनके खेलने के अंदाज को बदल सके। इस काम के लिए मिस्टर क्रिकेट के नाम से मशहूर माइकल हसी परफेक्ट साबित हो सकते हैं। 29 साल की उम्र में इंटरनेशनल करियर शुरू करने के बावजूद हसी ने जो मुकाम हासिल किया वह कर पाना बहुत कठिन चीज है।
हसी फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के सपोर्ट स्टाफ में शामिल हैं। अगर वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट छोड़कर इंटरनेशनल क्रिकेट में कोचिंग करने के इच्छुक हैं तो BCCI को उन्हें लाने के लिए पूरा जोर लगाना चाहिए। हसी के आने से भारतीय टीम में एक ऑस्ट्रेलियाई माइंडसेट भी आएगा जिसकी इंटरनेशनल लेवल पर बहुत तारीफ होती है।