"अनप्लेबल डिलीवरी"- 2011 में विराट कोहली की गेंदबाजी पर आउट होने को लेकर केविन पीटरसन ने दी अहम प्रतिक्रिया

Neeraj
Photo Courtesy: RVCJ Twitter Snapshots
Photo Courtesy: RVCJ Twitter Snapshots

साल 2011 में भारतीय टीम (Team India) ने इंग्लैंड (England Cricket Team) का दौरा किया था। वहां दोनों देशों के बीच मैनचेस्टर में एक टी20 मुकाबला भी खेला गया था, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) ने केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) का विकेट चटकाया था। इतने सालों के बाद, अब इंग्लिश बल्लेबाज ने किंग कोहली की गेंदबाजी पर अपना विकेट गंवाने को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो में पीटरसन को कोहली द्वारा फेंकी वाइड गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों स्टंप आउट होते हुए देखा जा सकता है। 43 वर्षीय पूर्व बल्लेबाज ने किंग कोहली की उस शानदार गेंद को अनप्लेबल बताया और साथ ही में विराट कोहली की भी तारीफ की। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली का यह पहला विकेट भी था।

RVCJ ने इस वाकये का वीडियो साझा किया और कैप्शन में लिखा,

गेंदबाजी में किंग कोहली का जादू।

इंग्लैंड के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज ने ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा,

वह (विराट कोहली) उस समय बल्लेबाज से बेहतर गेंदबाज थे। अनप्लेबल डिलीवरी।

गौरतलब है कि 34 वर्षीय कोहली ने अपने T20I करियर में चार विकेट हासिल किये हैं। पिछले दिनों वह वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के विरुद्ध खेले मुकाबले में गेंदबाजी करते नजर आये थे। उस मुकाबले में हार्दिक पांड्या गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद विराट ने उनके ओवर की बाकी बची तीन गेंदें फेंकी थी।

वर्ल्ड कप में जबरदस्त फॉर्म में विराट कोहली

विराट कोहली वर्तमान समय में अपने वनडे करियर का चौथा वर्ल्ड कप खेल रहे हैं, जिसका आयोजन भारत में हो रहा है। टूर्नामेंट में दाएं हाथ का अनुभवी बल्लेबाज बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहा है। उन्होंने अब तक खेले पांच मैचों में 118 की लाजवाब औसत से 354 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक निकले हैं। इवेंट में कोहली भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now