IPL 2021 - डेविड वॉर्नर के शून्य पर आउट होने से मैं हैरान नहीं हूं, इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी का बयान

डेविड वॉर्नर (Photo Credit - IPLT20)
डेविड वॉर्नर (Photo Credit - IPLT20)

इंग्लैंड (England Cricket Team) के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने आईपीएल 2021 (IPL) में िल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ हुए मुकाबले में डेविड वॉर्नर (David Warner) के जीरो पर आउट होने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। केविन पीटरसन ने कहा है कि उन्हें वॉर्नर के शून्य पर आउट होने पर बिल्कुल भी हैरानी नहीं हुई, क्योंकि उन्हें पता था कि इस वक्त वॉर्नर काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं।

Ad

डेविड वॉर्नर का का खराब परफॉर्मेंस आईपीएल के सेकेंड हाफ में भी जारी रहा। बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में वो बिना खाता खोले आउट हो गए। तीन गेंदों का सामना करने के बाद वो एनरिक नॉर्ट्जे की गेंद पर कैच आउट हो गए। डेविड वॉर्नर पेस से चकमा खा गए और अपना विकेट गंवा बैठे।

रबाडा और एनरिक नॉर्ट्जे का सामना नहीं करना चाह रहे होंगे डेविड वॉर्नर - पीटरसन

केविन पीटरसन के मुताबिक रबाडा और नॉर्ट्जे के खिलाफ वॉर्नर की कमजोरी से वो हैरान नहीं हैं। उनके मुताबिक ये दोनों गेंदबाज पहले भी वॉर्नर को कई बार आउट कर चुके हैं। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में उन्होंने कहा,

एनरिक नॉर्ट्जे और कगिसो रबाडा को पता है कि डेविड वॉर्नर को किस तरह गेंदबाजी करनी है। मुझे लगता है कि रबाडा ने उन्हें 4-5 बार आउट किया है। इसलिए उन्हें पता है कि वॉर्नर की वीकनेस क्या है। उनके शून्य पर आउट होने से मैं वास्तव में हैरान नहीं हूं। मुझे लगता है कि ये वॉर्नर के लिए वास्तव में काफी मुश्किल मैच था। वॉर्नर मैच से पहले यही सोच रहे होंगे कि उन्हें रबाडा और नॉर्ट्जे का सामना नहीं करना है। पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स या फिर किसी और टीम का सामना मैं करना चाहूंगा लेकिन दिल्ली कैपिटल्स का नहीं।

आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2021 में एक और हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें बुधवार को खेले गए मुकाबले में आसानी से आठ विकेटों से हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 134/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 18वें ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। सनराइजर्स हैदराबाद की आठ मैचों में यह सातवीं हार है और उनका प्लेऑफ में पहुंचना अब लगभग असंभव है। आने वाले मैचों में टीम बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications